ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

रेल सुरक्षा बल,सासाराम और रेलवे स्टेडियम में फिजिकल की तैयारी करनें वाले नवयुवकों के साथ किया गया बृक्षारोपण.



ATH न्यूज़ 11:-रेल सुरक्षा बल,सासाराम के द्वारा 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया ,इस कार्यक्रम में सहयोग के रूप में रोहतास डिफेंस एकेडमी के कोच मनीष कुमार, प्रकाश फिजिकल अकादमी के कोच प्रकाश कुमार, सोल्जर फिजिकल अकादमी के कोच बबलू  यादव, शेरसाह फिजिकल अकादमी के कोच धर्मेंद्र यादव और अनिल यादव, द सम्राट अशोक क्विज के संचालक जयप्रकाश जी  एवं आरपीएफ सब इंस्पेक्टर राणावत सर और आरपीएफ के सभी पुलिस कर्मी शामिल थे इसकी जानकारी रेल सुरक्षा बाल, सासाराम के इंस्पेक्टर संजीव कुमार द्वारा दिया गया उन्होंने बताया की पर्यावरण के सुरक्षा और संरक्षण हेतु एक पेड़ माँ के नाम के पहल के तहत पौधा लगा कर विशेष वृक्षारोपण अभियान का नेतृत्व किया किया गया इन्होने बताया की ग्लोवल वार्मिंग व भीषण गर्मी का कारण कप्रकृति के छेडछाड होने से हो रही हैं। इसको रोकने के लिए हम सभी को पेड़ पौधे का रोपण करते रहना चाहिए जिससे आगे जाकर हमारे प्रकृति में संतुलन बना रहे व इसके  दुसप्रभाव ना पड़े इसी कार्यक्रम के तहत सभी नवयुवकों से रेलवे स्टेडियम में नवयुवकों द्वारा पौधा रोपण किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post