गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले में संचालित जल नल योजना अनियमितता और भ्रष्टाचार की भेट चढ़ गया है घर घर नल जल योजना हर घर शुद्ध जल पहुंचने वाली योजना के तहत 2022 तक हर घर को शुद्ध जल देना था लेकिन झारखंड सरकार की उदासीन रवैया और संवेदक की मनमानी के चलते यह योजना केवल कमाऊ खाऊं बन गई है इससे जनता को इस योजना का कोई फायदा नहीं होने वाला है केंद्र सरकार द्वारा बड़ा सोच लेकर जनता को हर घर शुद्ध जल पहुंचने का संकल्प लेकर इस योजना को लागू किया गया था लेकिन संवेदक द्वारा इस योजना को धाराशाई कर दिया आलम यह है कि संवेदक द्वारा बेधड़क पीसीसी सड़क को तोड़ कर पाइप लाइन बिछाया जा रहा है जिससे बरसात के मौसम में लोगों को चलना मुश्किल हो गया है और सड़क तोड़ कर छोड़ भी दिया जा रहा है शिवपुर चाचरिया सेमौरा मरहटिया इसी तरह पूरे जिला में जल नल योजना हाथी के दांत बन कर रह गया है उपायुक्त महोदय से आग्रह है कि जल नल योजना में हो रहे अनियमितता की जांच कराई जाए और बढ़िया सड़क को तोड़ने से बचाया जाए। भारतीय किसान मोर्चा प्रदेश कार्य समिति सदस्य रामलाला दुबे।