एटिच एक्स्प्रेस न्यूज़:-कल अर्ध रात्रि में शिवेंद्र कुमार थानाध्यक्ष डिहरी नगर थाना को आसूचना प्राप्त हुई कि डिहरी नगर थानाक्षेत्र के इदगाह मोहल्ले में रेशमा खातुन नाम के एक महिला के द्वारा दो व्यक्तियों के साथ मिलकर अपने पति मो० अशरफ को गला दबाकर हत्या कर दिया गया है। प्राप्त आसूचना के आलोक में थानाध्यक्ष, डिहरी नगर एवं डायल-112 की टीम शीघ्रता से घटनास्थल पर पहुँच गयी जहाँ पुलिस बल को देखकर एक व्यक्ति घर की छत से कूदकर एवं एक अन्य व्यक्ति घर की दरवाजे से तेजी से निकल कर भागने का प्रयास करने लगा जिसे पुलिस बल के द्वारा पकड़ कर अभिरक्षा में लिया गया जिसके उपरांत घर की तलाशी ली गयी तो घर के कमरे से मो० अशरफ का शव बरामद किया गया। घटना के संबंध में घर में मौजूद मृतक मो० अशरफ के परिजनों से पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा इस घटना में मृतक की पत्नी रेशमा खातुन की भी संलिप्तता बतायी गयी जिसके उपरांत रेशमा खातुन को भी अभिरक्षा में लिया गया।
अभिरक्षा में लिए गए प्रेमी मो० इश्तेखार हसन . उसका मित्र मो० जमशेद दोनों कोलकाता के रहने वाले एवं मृतक की पत्नी रेशमा खातुन से घटना के संबंध में पूछताछ की गयी तो इनलोगों के द्वारा घटना का खुलासा करते हुए बताया गया कि इनलोगों के द्वारा ही मो० अशरफ की गला दबाकर हत्या की गयी है ,घटना के कारण के संबंध में अभिरक्षा में लिए गए मो० इश्तेखार हसन से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि इनका मृतक की पत्नी रेशमा खातुन के साथ विगत् आठ-नौ वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसकी जानकारी जब रेशमा खातुन के पति मृतक मो० अशरफ को हुई तो उसने इस बात को अपने परिजनों को भी बता दिया जिसके कारण सभी लोग रेशमा खातुन को भला बुरा कहने लगे। इसी बात को लेकर मृतक की पत्नी रेशमा खातुन ने मो० इश्तेखार हसन के साथ मिलकर एक सप्ताह पूर्व में हीं मो० अशरफ की हत्या करने की योजना बनायी थी। पूर्व से बनायी योजना के अनुसार मो० इश्तेखार हसन जोकि वर्तमान में कलकत्ता में रह रहा था अपने वहीं का एक दोस्त मो० जमशेद को साथ लेकर कल रात्रि में डिहरी ऑन-सोन आ गया एवं स्टेशन पर ही रूक कर रेशमा खातुन के फोन का इंतजार करने लगा।
कल रात्रि में करीब 01:00 बजे जब रेशमा खातुन का पति मो० अशरफ एवं उसके परिजन खाना खाकर घर में सो गये तो सही मौका देखकर रेशमा खातुन ने पहले से रेलवे स्टेशन पर इंतजार कर रहे इश्तेखार हसन एवं उसके दोस्त मो० जमशेद को घर पर बुला लिया एवं घर के एक कमरे में सो रहे मो० अशरफ को रेशमा खातुन एवं मो० इश्तेखार हसन के द्वारा गला दबाकर हत्या कर दी गई। इसी क्रम में बगल के कमरे में सो रहे मृतक मो० अशरफ का पुत्र शोर एवं आहट सुनकर जाग गया एवं घटना की सूचना उनके द्वारा थाना को दी गई। इस काण्ड में मो० इश्तेखार हसन ने अपने दोस्त मो० जमशेद को घर के बरामदे में खड़ा रहकर आने-जाने वाले लोगों के गतिविधियों पर नजर रखने का कार्य सौंपा था।
पुलिस अभिरक्षा में लिए गए मो० इश्तेखार हसन, मो० जमशेद एवं मृतक की पत्नी रेशमा खातुन की इस काण्ड में संलिप्तता पायी गयी जिसके उपरांत इन्हें गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार किये गये व्यक्तियों की अपराधिक इतिहास के संबंध में जाँच की जा रही है।
इस काण्ड में त्वरित कार्यवाही करने एवं एक घण्टे के अन्दर काण्ड में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी में शामिल पुलिस पदाधिकारी कर्मी को पुरस्कृत किया जा रहा है।