महराजगंज:-नौतनवा थाना अंतर्गत वार्ड नंबर 8 मधुबन नगर समय लगभग 9 .30 बजे जानकी मैरिज हाल के सामने गुजराती टूर एंड ट्रेवल्स के बगल में स्थित सुख नाले में एक नवजात बच्ची रोती हुई पाई गई। जिसकी सूचना थाना अध्यक्ष नौतनवा व चौकी प्रभारी को दी गई ।सूचना पाकर नौतनवा थाना अध्यक्ष व चौकी प्रभारी छोटेलाल मय हमराही के साथ घटना तक स्थल पर पहुंचे ,बच्ची को सुरक्षित गढ्ढे से बाहर निकाला गया और स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई पूछताछ में पता चला की बच्ची का नाम गुड़िया है और वह मोतीलाल पुत्र अयोध्या साहनी उम्र 45 वर्ष की है ।मोतीलाल ने बताया कि इसकी पत्नी सुनीता की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है ।वह भूल बस बच्ची को नाले में छोड़ गई थी ।बच्ची को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर ले जाकर स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। थाना अध्यक्ष द्वारा बच्ची के लिए अंग वस्त्र देकर उन बच्ची को उनके पिता मोतीलाल को कुशल सौंप दिया गया। बच्ची की मां सुनीता के मानसिक स्वास्थ्य के लिए चिकित्सीय सहायता लेने और बच्ची की सुरक्षा निश्चित करने की सलाह दी गई।
प्रभारी महराजगंज
कैलाश सिंह.