ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

सोने के गहने और बाइक सहित महिलाओं से आभूषण ठगने वाला अपराधी गिरफ्तार.

 





महराजगंज:- घुघली पुलिस, स्वाट और एसओजी की संयुक्त टीम ने महिलाओं से धोखाधड़ी करने वाले शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपी सुरेंद्र जायसवाल उर्फ सुरेंद्र तिवारी को बरवा खुर्द गांव के पास नहर किनारे से पकड़ा गया।

19 मई को भुवना गांव में एक महिला से कान का टप्स, मंगलसूत्र का लॉकेट और नाक की कील धोखे से ले जाने का मामला दर्ज हुआ था। 2 जून को खास मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। 40 वर्षीय सुरेंद्र जायसवाल गोरखपुर के झगहा थाना क्षेत्र का रहने वाला है और वर्तमान में कुशीनगर के हाटा थाना क्षेत्र के पड़री गांव में रहता है।

आरोपी से पीली धातु की अंगूठी, झुमके, चेन, मंगलसूत्र लॉकेट, नाक की कील, कान के टप्स और घटना में इस्तेमाल की गई बजाज पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की गई है। सुरेंद्र के खिलाफ महराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, बस्ती, देवरिया, संतकबीरनगर और वाराणसी में कुल 30 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

इन मामलों में महिलाओं से ठगी, चोरी, धोखाधड़ी, गैंगस्टर एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, शस्त्र अधिनियम और छीना-झपटी शामिल हैं।

        प्रभारी महराजगंज 

            कैलाश सिंह.

Post a Comment

Previous Post Next Post