ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

पैकोलिया में नाबालिग किशोरी की हत्या के बाद लोगो ने किया सड़क जाम.




थाना लालगंज से RJ चौधरी की रिपोर्ट.


ATHNEWS 11 GROUP बस्ती जनपद के पैकोलिया थाना क्षेत्र के जीतीपुर लालापुरवा गांव में जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष में नाबालिग परी श्रीवास्तव की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई। इस हमले में तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें एक की हालत नाजुक बनी हुई है और उनका अस्पताल में इलाज जारी है।


स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि पैकोलिया थाना पुलिस की लापरवाही और एक पक्ष विशेष को संरक्षण देने की वजह से यह हिंसक घटना हुई। बताया जा रहा है कि जमीन विवाद कई दिनों से चला आ रहा था, लेकिन पुलिस द्वारा समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की गई।


घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार को जीतीपुर गांव के पास परसा-परशुरामपुर मार्ग को जाम कर दिया और थानेदार धर्मेन्द्र यादव पर सख्त कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि SHO की लापरवाही के कारण मासूम की जान गई।


मौके पर को हरैया समेत कई थाना क्षेत्रों की फोर्स मौजूद है और जाम हटवाने का प्रयास जारी है। शनिवार को हरैया थाने पर भी इसी मामले को लेकर धरना-प्रदर्शन किया गया था। प्रशासनिक लापरवाही के खिलाफ जनता का गुस्सा अब खुलकर सामने आ गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post