ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

तीन करोड़ की नकली सिगरेट फैक्ट्री का हुआ खुलासा, दो गिरफ्तार ।





रोहतास ब्यूरो अंगद जी पाठक की रिपोर्ट।।


सासाराम/रोहतास:-आज दिनांक 21-6-25 दिन शनिवार को अवैध रूप से तीन करोड़ की नकली सिगरेट बनाने की फैक्ट्री का रोहतास पुलिस ने खुलासा करते हुए यूपी के दो लोगों को गिरफ्तार किया है। रोहतास के पुलिस कप्तान  रौशन कुमार ने आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि सासाराम मुफस्सिल थाना के बलाथुआं गांव में स्थित वृंदावन मार्केट के बेसमेंट में अवैध रूप से यूपी के बलिया का एक व्यक्ति द्वारा सिगरेट फैक्ट्री चलाई जाने की सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दो सासाराम के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसमें प्रभारी थाना अध्यक्ष सासाराम नगर, सासाराम मुफस्सिल अगरेर और शिवसागर थानेदारों को शामिल कर छापामारी की गयी । जहां अवैध रूप से गोल्ड फ्लैक एवं अन्य ब्रांडों के सिगरेट का निर्माण करते हुए सुपरवाइजर राजेश कुमार मिश्र थाना बड़ागांव वाराणसी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया ।फैक्ट्री से 27 मजदूरों को पूछताछ कर छोड़ दिया गया। राजेश के निशानदेही पर फैक्ट्री के मालिक गोपाल जी ओझा को सासाराम नगर थाना के राज कॉलोनी स्थित किराए के मकान से गिरफ्तार किया गया।


 जो यूपी के बलिया ग्राम सिंदुरिया थाना नरही का रहने वाला है। दोनों गिरफ्तार ने बताया कि सिगरेट बनाने की फैक्ट्री की आड़ में अवैध तरीके से गोल्ड फ्लैक एवं अन्य ब्रांडों के सिगरेट निर्माण कर उसे बाजार में बेचते थे ।फैक्ट्री के मालिक के निशानदेही पर पुलिस ने सासाराम मुफस्सिल थाना के वेदा सूर्य मंदिर स्थित राजाराम कप्लेक्स के बेसमेंट के गोदाम में छापामारी की गयी ।जहां गोल्ड फ्लैक एवं उन ब्रांडों के सिगरेट  करीब तीन करोड रुपए कीमत की पकड़ी गयी इसके अलावा एक करोड़ के कच्चे माल भी बरामद किया गया। पुलिस ने फैक्ट्री और गोदाम सामानों को दंडाधिकारी की उपस्थिति में सील कर दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post