ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर नासरीगंज प्रखंड के ग्राम पंचायत डिहरी के सरस्वती विद्या मंदिर में प्रधानाचार्य और प्रबंधक की मौजूदगी में छात्र-शिक्षकों ने किए विभिन्न आसन।

 



रोहतास ब्यूरो अंगद जी पाठक की रिपोर्ट।।


नासरीगंज /रोहतास:-आज दिनांक 21-06-2025 दिन शनिवार को नासरीगंज प्रखंड के ग्राम पंचायत डिहरी के 

सरस्वती विद्या मंदिर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ  देवानंद प्रसाद  ने किया।

 महर्षि पतंजलि के चित्र पर दीपार्चन और पुष्पार्चन किया। प्रबंधक देवानंद प्रसाद  ने कहा कि मन, बुद्धि और आत्मा का मिलन ही योग है। उन्होंने जोर दिया कि योग को जीवन में उतारना ही इस कार्यक्रम की सार्थकता है।


प्रधानाचार्य प्रसाद ने योग की व्याख्या करते हुए कहा कि कर्म में कुशलता ही योग है। योग के द्वारा कुंडलिनी को जागृत कर ब्रह्मरंद्र में परमात्मा रूपी दिव्यशक्ति का दर्शन किया जाता है। उन्होंने कहा कि जगत को जगदीश की ओर उन्मुख करने का नाम ही योग है।

परचार्य डॉ देवानंद प्रसाद ने सभी को विभिन्न आसन सिखाए। इनमें खड़े होकर, बैठकर और लेटकर किए जाने वाले आसन, प्राणायाम और व्यायाम शामिल थे। कार्यक्रम में सभी ,शिक्षक और विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का समापन कल्याण मंत्र के साथ हुआ।

Post a Comment

Previous Post Next Post