ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

करो योग रहो निरोग - प्रेम प्रकाश चौधरी ।




संजय कुमार चौरसिया ब्यूरो रिपोर्ट बस्ती 


कलवारी - विश्व योगा दिवस के अवसर पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने बहादुरपुर विकास खंड के कलवारी चौराहे पर स्थित बाबा कौलेश्वरनाथ नाथ मंदिर परिसर में भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय कुमार चौरसिया की अध्यक्षता में एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम के संयोजक पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रेम प्रकाश चौधरी रहे। 



प्रेम प्रकाश चौधरी ने योग के महत्व को विस्तार से बताते हुए कहा कि निरोगी काया के लिए योग का अधि एक महत्त्व है। प्रतिदिन योग करने से न सिर्फ शारीरिक स्वास्थ्य बेहतर रहता है, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी यह उतना ही महत्त्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सितंबर 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में 21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा गया था, जिसे दिसंबर 2014 में स्वीकार कर लिया गया था। योग शब्द संस्कृत के मूल शब्द युज से बना है, जिसका अर्थ है जोड़ना या जुड़ना। योग शब्द तन और मन का मिलन है, जिसे योग कहा गया है। वहीं, धार्मिक रूप से यह माना जाता है कि इस दिन भगवान शिव, जिन्हें पहले योगी और आदियोगी भी कहा जाता है, उन्हों ने सप्तऋषियों को योग की शिक्षा देना शुरू किया था। ऐसे में योग दिवस के लिए 21 जून का दिन ही चुना गया था, जिसे संयुक्त राष्ट्र की ओर से मंजूरी दी गई थी।


मंडल अध्यक्ष संजय कुमार चौरसिया ने कहा कि योग का इतिहास हजारों साल पुराना बताया जाता है। इसका इतिहास सिंधु घाटी सभ्यता के उदय के आसपास का है। शोधकर्ताओं को हजारों साल पुराने ऐसे कई पुराने साक्ष्य प्राप्त हुए हैं, जिसमें उस समय के लोगों द्वारा पूजे जाने वाले देवी-देवताओं को योग मुद्रा में देखा गया है, जिससे पता चलता है कि योग नई पद्धति नहीं है, बल्कि ये हमारे जीवन से हजारों सालों से जुड़ा चला आ रहा है।


इस योग शिविर में मुख्य रूप से लल्लू गिरी, उमाशंकर ओझा, विजय प्रताप सिंह, हरिनारायण दूबे, रमेश पांडेय, रूप नारायण गौड, सहित अन्य लोग भी शामिल रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post