ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

पति अपनी पत्नी की गोली मार की हत्या, साथ खुद क़ो भी मारी गोली -जाने क्या था माज़रा?

 


सासाराम:- नटवार थाना क्षेत्र के सरांव गांव में पति सुगंध कुमार यादव ने अपनी पत्नी पूनम देवी को गोली मारकर हत्या करते हुए स्वयं भी गोली मारकर आत्महत्या का प्रयास किया फिलहाल उसका गंभीर स्थिति में इलाज जारी है ।

सूचना पर पहुंचे बिक्रमगंज एसडीपीओ कुमार संजय ने बताया कि नटवार थाना अंतर्गत सरांव गांव में पूनम देवी को उसके पति सुगंध कुमार ने गोली मारकर हत्या कर दिया और स्वयं को भी गोली मारकर आत्महत्या का कोशिश किया है लेकिन फिलहाल सुगंध कुमार का गंभीर स्थिति में इलाज जारी है ।

पुलिस ने उसके घर से अवैध दो नाली देशी बंदूक तीन खोखा तथा एक कारतूस भी बरामद किया है।

 बताया जाता है कि पूनम देवी के शादी के बाद ससुराल आने से ही उसके पति सुगंध कुमार उसको मायके नहीं जाने देता था ।

पत्नी पूनम देवी के मां पर डायन का आरोप आए दिन लगाया करता था और उसे मायके जाने नहीं देता था ।

दो दिन पहले अपने मामा के घर से ही पूनम अपने चाचा के साथ सरांव लौटी थी इसके बाद पति-पत्नी में विवाद हुआ।


 जहां आज अहले सुबह पति सुगंध कुमार ने अपनि पत्नी पूनम देवी को पहले गोली मारकर हत्या कर दिया फिर स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या का कोशिश किया  जहां गंभीर हालत में उसका इलाज जारी है।

पुलिस ने मृतक महिला पूनम देवी की शव को कब्जे में लेते हुए सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया 

 वहीं घायल उसके पति सुगंध कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।

मृतक सुगंध कुमार के परिजन  ने बताया कि सुगंध कुमार आए दिन अपने पत्नी के साथ विवाद करता था उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं था और पत्नी के मां पर अक्सर डायन का आरोप लगाता था और उसे मायके नहीं जाने देता था ।

जिसको लेकर भी विवाद चल रहा था। फिलहाल सुगंध कुमार का इलाज गंभीर स्थिति में जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post