ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

कुटुम्बा प्रखंड के सरईवार गांव में शौच के लिए बाहर निकले युवक की विद्युत तार के चपेट में आने से युवक की मौत।



मिथिलेश कुमार पाण्डेय व्यूरो चीफ औरंगाबाद।


औरंगाबाद।कुटुम्बा थानाक्षेत्र के सरईवार गांव में आज दिनांक 24/06/2025 एक युवक शौच के लिए बाहर निकला की बिजली के चपेट में आ जाने से मौत हो गई। यह घटना मंगलवार की सुबह सरईवार बिगहा गांव की है। मृतक की पहचान उक्त गांव निवासी गणेश राम के 34 वर्षीय पुत्र मुन्ना कुमार के रूप में हुई है। मृतक के भतीजे अमित कुमार ने बताया कि मुन्ना कोल्हापुर के एक प्राइवेट कंपनी में कार्य करता था। वह घटना की अहले सुबह चार बजे कोल्हापुर से घर आया था। घर पहुंचने पर वह कपड़े बदलकर शौच जाने के लिए घर के बाहर निकला ही था कि घर के बाहर बिजली के पोल से टूटकर गिरे एलटी तार की चपेट में आ गया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक की हालत देख उसकी पत्नी और बच्चे रोने बिलखने लगे। परिजनों के बिलखने की आवाज सुनकर ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे, और तत्काल उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल कुटुंबा ले गए। जहां डॉक्टर ने नब्ज टटोलते ही उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन पोस्टमार्टम कराए बगैर अंतिम संस्कार के लिए पार्थिव शरीर को लेकर घर लौट गए। जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवी के द्वारा समझाने के बाद कुटुंबा थाना को घटना की सूचना दी गई। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम कराने के उपरांत दाह संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। मृतक घर का अकेला कमाने वाला सदस्य था। उसके मौत से परिवार के जीवन-यापन पर संकट मंडराने लगा है। मृतक के चार छोटे-छोटे बच्चे हैं, बड़ी बेटी सारा काजल कुमारी 12 वर्ष, नीरज कुमार 10 वर्ष, रानी कुमारी 6 वर्ष और अंजनी कुमारी 5 वर्ष की है। परिजनों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post