ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

मंगलवार देर शाम एक युवक को अपराधियों ने गोली मारकर किया और हत्या फायरिंग करते फरार ।




मिथिलेश कुमार पाण्डेय व्यूरो चीफ औरंगाबाद।


औरंगाबाद। आज दिनांक 25/06/2025 नबीनगर थानाक्षेत्र के लेम्बोखाप देवराज बिगहा गांव के बीच में अपराधियों द्वारा मंगलवार शाम करीब आठ बजे एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दिया। दहशत फैलाने के नियत से अपराधियों फायरिंग करते हुए फरार हो गया। मृतक नबीनगर प्रखंड के बेलाईं पंचायत के बड़वान गांव का रहने वाला था।बेलाईं पंचायत के मुखिया अमरीश प्रधान के चचेरे भाई एवं पिता स्व अरुण सिंह के पुत्र था। सूत्रों से पता चला कि मृतक प्रियांश कुमार वाराणसी से लौट रहा था, नबीनगर स्टेशन से फोन करके  गांव से बाइक मंगाकर घर जा रहा था, इसी क्रम में अपराधियों ने बाइक रुकवाकर सर में गोली मारकर हत्या कर दिया। गोली के आवाज पर ग्रामीणों ने धीरे धीरे एकत्रित हुए और नबीनगर थानाध्यक्ष मृत्यंजय कुमार उपाध्याय को सूचना दिया। ग्रामीणों के सूचना पर नबीनगर थानाध्यक्ष अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव‌‌ को अपने कब्जे में लिया‌। और ग्रामीण को‌‌ समझाया कि शव पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा। ग्रामीणों और परिजनों को कहना है कि अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ कर कड़ी से कड़ी सजा दिया जाये। जिससे नबीनगर थानाक्षेत्र में दुबारा इस तरह का घटना नहीं हो। नबीनगर थानाक्षेत्र में लगातार घटना क्रम से जनता भयभीत और आशंकित हैं कि अगला नंबर किसका‌‌ है।

Post a Comment

Previous Post Next Post