संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।
ATHNEWS11GROUP:-दिनाक 23/06/2025 को ऑपरेशन क्लीन के अंतर्गत रेल परिक्षेत्र में कुल पाँच लोगो की गिरफ्तारी हुई है। मूल रूप से मोबाईल चोरी, सोने के समान, लैपटॉप चोरी, चैन स्नैचर, अटैची लिफ्टर, अवैध मादक पदार्थ एवं अन्य अपराधों के रोकथाम हेतु रेलवे स्टेशन पटना जं० पर राजकीय रेल पुलिस एवं रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी क्रम में रेलवे स्टेशन पटना जं० हनुमान मंदीर स्थित डिलक्स शौचालय के पास चार-पाँच व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था में देखा गया। जो पुलिस बल को देखकर तेजी से भागने लगे। पुलिस बल को संदेह होने पर उक्त सभी व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़ाये सभी व्यक्तियों से पुलिस बल को देखकर भागने के संबंध में पुछ-ताछ करने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। नाम-पता पुछने पर अपना-अपना नाम क्रमश (01) दयाशंकर चौधरी उम्र 32 वर्ष पि०-शिवशंकर चौधरी, सा०-मनियच, वार्ड न०-04 थाना-पवना जिला-भोजपुर (02) पवन कुमार उम्र-19 वर्ष पि० स्व० मुन्ना पारवान, सा०-कमला नेहरु नगर, थाना कोतवाली, जिला-पटना (03) रौशन कुमार उम्र-19 वर्ष पिo जय कुमार राय सा०-कामाशिको कीआखोह पटना सिटी थाना-चौक जिला-पटना (04) सुर्या माली उम्र 18 वर्ष पि० बालश्रेया माली सा० अन्याय पुर वार्ड न०-06 यादवमोड थाना-चौसा जिला-बक्सर (05) पिन्द्र कुमार उम्र-15 वर्ष पि० सुधीर यादव सा०-काजीचक वार्ड नं0-03 थाना-सकुराबाद जिला-जहानाबाद बतलाया। जमा तलाशी लिये जाने के क्रम में उक्त सभी अभियुक्तों व विधी-विरुद्ध के पास से चोरी का कुल 06 विभिन्न कम्पनीयों का स्क्रीन टच मोबाईल तथा एक सोने का लॉकेट पाया गया। बरामद सभी मोबाईल के बारे में पुछने पर बताया गया की ट्रेनों में यात्रियों के पास से चोरी किये है।
इस संबंध में रेल थाना पटना जं० कांड सं0-472/25, दिनांक-2206.25, धारा-303(2)/317(5) 112(2) बी०एन०एस० दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की गयी।
(05) 01 विधि-विरुद्ध बालक को निरुद्ध किया गया।
पकड़ाये सभी अभियुक्तों के विरुद्ध अपराधिक इतिहास।
रेल थाना पटना जं० काण्ड सं0-173/24 दिनांक-08.03.24 चारी-414/34 भा०दे०वि०
02 रेल थाना पटना जं० काण्ड सं0-03/25 थाना-02/01/25 धारा-303(2)/317(2)/317(5)/112 बी०एन०एस० दर्ज है।
बरामद सामान।
06 स्क्रीन टच मोबाईल अनुमानितराशि लगभग 90,0000 /- रूपये 01 सोने का लॉकेट अनुमानितराशि लगभग 60,0000/- रूपये)
(कुल अनुमानितराशि लगभग 1,50,000/-रूपये)
===================
अमृतसर डाउन हावड़ा एक्सप्रेस से डॉल्फिन टरटल प्रजाति के 22 कछुआ बरामद।
दिनाक-23/06/2025 को
को पटना जं० से गाड़ी संख्या 13006 डाउन अमृतसर हावड़ा एक्सप्रेस में प्रतिनियुक्त विशेष टीम के पुलिस बल के द्वारा चेकिंग के क्रम में स्लिीपर बॉगी के शौचालय के पास 02 झौला तथा 02 पीटू बैग लावारिस अवस्था में पाया गया। उक्त बैग के संबंध में पूछताछ करने पर किसी यात्री द्वारा अपना होना नहीं बताया गया। जिसे रेलवे स्टेशन बख्तियारपुर में उतारा गया एवं विधिवत तलाशी लिया गया। तलाशी के क्रम में काला उजला रंग का घारीधार झोला से 5.250 ली० विदेशी शराब एवं प्लास्टिक झोला में कपड़ा में बंधा हुआ बड़ा साईज का कछुआ-02 पीस, मंझला साईज का कछुआ-04 पीस एवं छोटा साईज का कछुआ 16 पीस (कुल 22 पीस) डॉल्फिन टरटल प्रणाति के कछुआ बरामद किया गया। इस संदर्भ में रेल थाना फतुहा कांड सं0-17/25 दिनांक-23/06/25 धारा 30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम-2022 एवं 325/303(2) BNS एवं 2, 9, 39 विल्ड लाइफ प्रोटेक्शन Act 1972 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम शून्य
बरामद सामानः-
कुल-22 डॉल्फिन टरटल प्रजाति के 22 कछुआ बरामद।
(कुल अनुमानित राशि लगभग 11 लाख रूपया)
5.250 ली० विदेशी शराब
(कुल अनुमानित राशि लगभग 5,250 रूपया।