गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को बीडीओ राकेश सहाय ने भावपूर्ण विदाई समारोह कि आयोजन किया।विदित हो कि बीते 28 मार्च को दो राजस्वकर्मी जगरनाथ मांझी ,बी केरकेट्टा,सेवा निवृत्त हुए थे विदाई समारोह में उपस्थित सभी प्रखंड कर्मी व अंचल कर्मीयों तथा कई जनप्रतिनिधि ने भावपूर्ण होकर समारोह को संबोधित किया। कार्यक्रम से पूर्व बीडीओ राकेश सहाय ने सेवा निवृत्त दोनों कर्मीयों को माल्यार्पण कर अंगवस्त्र तथा बुकें देकर सम्मानित किया। मौके पर उपस्थित प्रखंड प्रमुख नारायण यादव, जिला परिषद प्रतिनिधि दिनेश कुमार, सुजीत कुमार बीपीओ सोनू कुमार, प्रधान लिपिक, बिरेंद्र मांझी नाजीर, देवेन्द्र कुमार, प्रखंड नाजीर अजीत कुमार, प्रखंड सहायक, अनूप राम के अलावे अन्य कई कर्मीयों ने बारी-बारी से सेवा निवृत्त दोनों कर्मीयों को माल्यार्पण करते हुए अंगवस्त्र प्रदान किया।
विदाई समारोह में उपस्थित, सभी लोगों को सम्बोधित करते हुए सेवानिवृत्त जगरनाथ मांझी तथा बी केरकेट्टा ने कहा कि जबसे मैं नोकरी में आया तबसे अपने सेवा निवृत्त तक कई अंचलों में रहा फ़िर भी मैंने अपने काम के प्रति ईमानदारी पूर्वक अपने दायित्व का निर्वहन किया। मैं कहीं भी रहा फिर भी मेरा लगाव जनता के बीच रहा जिस कारण जनता में भी हमारी लोकप्रियता रहा। कांडी अंचल में 2021 में दोनों अपना योगदान दिया अंचल के किसी प्रकार के कार्यों में तत्परता से उसे पूरा किया, उन्होंने ने कहा कि यदि हमसे यहां के लोगों के बीच किसी प्रकार की कमियां हुईं होगी तो मैं क्षमा प्रार्थी हूं। वहीं मौके पर उपस्थित,शिवपुर पंचायत, मुखिया प्रतिनिधि, अरुण राम,सरकोनी पंचायत, मुखिया, सुबोध कुमार वर्मा, चन्द्रभान बैठा, दीपक कुमार यादव, सहित अन्य कई लोग मौजूद थे।