रोहतास जिला के बिक्रमगंज मे करीब 7.30 बजे रात को भरे बालू से ट्रक ,ड्राईबर ने अपना होश खो बैठ बाल बाल बचे लोग । ट्रक ने बर्गेडिंग मे मारा टकर । ट्रक नसरीगंज से बालू लोड कर के आ रहे थे यह घटना डिहरी रोड का है।
पदभार ग्रहण करने बाद नए SDM प्रभात कुमार दिख रहें एक्शन मूड में।अवैध बालू के खिलाफ उन्होंने तेज की कार्रवाई।
अनुमंडल पदाधिकारी के कार्रवाई से बालू कारोबारी में मची हड़कंप। अवैध बालू ले जाने वाले मे डर का मौहौल बना हुआ है।