ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

जिले मे डॉजबॉल प्रतियोगिता 29 जून से होगा.

 


    ATH NEWS 11:-  रोहतास जिले के  सभी तकनीकी पदाधिकारी ,संयुक्त सचिव ,जिला अध्यक्ष महोदय, चेयर मैन एवं सभी डॉजबॉल खिलाड़ी को सूचित किया जाता है ,की 29/06/2025 दिन रविवार को समय 9.30 बजे  स्थान - 0.5 अकादमी बिक्रमगंज मे डॉजबॉल का ट्रायल रखा गया है। इस ट्रायल से हि आगामी डॉजबॉल स्टेट प्रतियोगिता मे भाग लिया जाएगा । खिलाड़ी अपने साथ आधार कार्ड के कॉपी, 2 पासपोर्ट साइज फोटो एवं रजिस्ट्रेशन के लिए ₹50 अपने साथ अवश्य लाएंगे। U - 14 , U - 16 U - 20 एवं सीनियर खिलाड़ी भाग ले सकते है। सभी खिलाड़ियों को रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है इस आधार पर ही राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। जिले के सचिव गौतम कुमार ने बताया की सीनियर डॉजबॉल स्टेट प्रतियोगिता बेगूसराय मे होने वाला है। इसके आधार पर जिले मे 29 जून को जिला मे प्रतियोगिता आयोजन किया गया है। ये प्रतियोगिता अजय कुमार सिंह एवं बृज मोहन यादव के देख- रेख मे किया जायेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post