महराजगंज:-बृजमनगंज थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने पति, सास, ससुर और अन्य ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है। मामले को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
खबर के अनुसार, पीड़िता नीतू देवी, ग्राम कवलपुर टोला बल्लीपुर की निवासिनी हैं, उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके पति रामकेश, ससुर कौलमन, सास फूलमती देवी, देवर हरिदेश और अन्य रिश्तेदारों ने उनसे दहेज के लिए लगातार उत्पीड़न किया। यह मामला ग्राम सभा कड़जहिया, थाना नौतनवा से जुड़ा है, जहां आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
ससुराल वालों पर दहेज मांगने का आरोप----------
वहीं नीतू देवी ने अपनी तहरीर में बताया कि उनकी शादी आठ साल पहले रामकेश के साथ हुई थी। शादी के समय उनके परिवार ने दहेज के रूप में दो लाख रुपये नकद और एक पल्सर मोटरसाइकिल दी थी। इसके बावजूद, ससुराल वालों ने अतिरिक्त दहेज की मांग जारी रखी और नीतू के साथ मारपीट की। पीड़िता ने आरोप लगाया कि ससुराल वाले उनकी मांगों को पूरा न करने पर उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। इतना ही नहीं, नीतू को उनके मायके में छोड़ दिया गया और उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई।
मामले को लेकर क्या बोली पुलिस-----
कि इस मामले को लेकर बृजमनगंज थाना के थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पति रामकेश, ससुर कौलमन, सास फूलमती देवी, देवर हरिदेश और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट और धमकी देने सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
प्रभारी महराजगंज
कैलाश सिंह.