ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

छत पर लटक रहे विद्युत पोल के सहारे संचालित हो रही है गांव की बिजली, विभाग बेखबर।




संजय कुमार चौरसिया ब्यूरो रिपोर्ट बस्ती ।


प्रतापपुर, बस्ती - प्रतापपुर फीडर के ग्राम पंचायत अकेला कुबेरपुर में छत पर लटक रहे विद्युत पोल के सहारे पूरे गांव में बिजली संचालित हो रही है। जिससे ग्रामीणों को आने-जाने में निरंतर खतरा बना हुआ है।जिस रस्ते से आना जाना ग्रामीणों की मजबूरी है। वहीं बलवंत चौहान, योगेंद्र चौरसिया, जगदीश प्रसाद चौरसिया, सूर्य प्रकाश गुप्ता, राहुल गुप्ता, धरविंद आदि ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग के कर्मचारियों से कई बार इसकी शिकायत की जा चुकी हैं। लेकिन बिजली विभाग के कर्मचारियों के कान में जू तक नहीं रेंगता  है। और पूरे गांव की जनता इसी खंभे के नीचे से जा रहे रास्ते से आते जाते है ।


गांव के ही पीड़ित युवक सरबजीत ने बताया कि 21 मई को रात में आए तेज आधी और पानी के कारण बिजली का पोल लटक कर हमारे छत पर गिर गया है। जिससे हमारे छत का कुछ हिस्सा भी टूट गया लेकिन इस विद्युत पोल को अभी तक हटाया नहीं गया है। आज भी इस लटके हुए विद्युत पोल के सहारे पूरे गांव की विद्युत सप्लाई होती है। बरसात का मौसम है। कभी भी बिजली हमारे घर की चहर दीवारों में उतर सकती है। वहीं सबसे ज्यादा परेशानी गांव की जनता को हो रही है जो विद्युत पोल के नीचे से जा रहे रास्ते से आते जाते हैं। इसकी शिकायत ग्रामीणों के द्वारा कई बार बिजली विभाग के कर्मचारियों से कई बार किया गया लेकिन बिजली विभाग के कर्मचारियों के कान में जू तक नहीं रेंगतहाई। और वह किसी बड़े दुर्घटना का इंतजार कर रहे हैं।


 इस संबंध में बिजली विभाग के अवर अभियंता राजेश कुमार कनौजिया ने बताया कि जल्द ही लटका हुआ विद्युत पोल हटाकर दूसरा विद्युत पोल लगाकर ग्रामीणों के समस्याओं का निदान कर दिया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post