ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

प्रखंड स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट का किया गया आयोजन।




 गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।


एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले  के कांडी प्रखण्ड मुख्यालय स्थित जमा दो उच्च विद्यालय कांडी के खेल मैदान में प्रखण्ड स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। 17 वर्षीय  बालक श्रेणी में जमा दो उच्च विद्यालय खरौंधा ने 2 गोल से जमा दो उच्च विद्यालय गरदाहा को हराकर चैंपियन बनी।इस ग्रुप में कुल चार टीमें भाग लिया।वही 15 वर्षीय बालक ग्रुप में कुल 17 टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा लिया।फाइनल मुकाबला जमा दो उच्च विद्यालय कांडी व मध्य विद्यालय पतरिया के बीच खेला गया।निर्धारित  समय तक दोनों टीमें बराबर रही ।इसके बाद पेनाल्टी स्ट्रॉक में भी दोनों टीमें बराबर रही।अंत मे टॉस का सहारा लिया गया जिसमें पतरिया ने टॉस जीतकर मैच का विनर बनी।इसी ग्रुप में तीसरे स्थान के लिए मध्य विद्यालय अधौरा व जमा दो उच्च विद्यालय गरदाहा को खेलाया गया।जिसमें गरदाहा की टीम ने अधौरा की टीम को दो गोल से पराजित कर तीसरा स्थान प्राप्त करने में सफल रही।

इससे पूर्व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  बीडीओ राकेश सहाय व विशिष्ट अतिथि जमा दो उच्च विद्यालय कांडी के प्राचार्य निरंजन साहू ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किए। टूर्नामेंट के मैच रेफरी लक्ष्मण राम व रौशनदीप टोप्पो थे।जबकि मौके पर बीपीओ रविन्द्र कुमार मेहता,बीआरपी जय प्रकाश लाल ,सीआरपी प्रभु राम,अरुण कुमार,खेल शिक्षक राजेश चंद्रवंशी,अजय कांत,आशा कुमारी,शिक्षक महमूद अली व अवध विहारी यादव सहित कई लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post