ATH NEWS 11 :-हैदराबाद के प्रतिष्ठित सालार जंग परिवार के एक वंशज द्वारा 150 करोड़ रुपये की तीन एकड़ ज़मीन एक ड्राइवर को गिफ्ट किए जाने के मामले ने हड़कंप मचा दिया है। दिलचस्प बात यह है कि यह जमीन छत्रपति संभाजीनगर के शिवसेना (शिंदे गुट) सांसद संदीपन भुमरे के ड्राइवर जावेद रसूल शेख के नाम की गई है। इस मामले की शिकायत मिलने के बाद छत्रपति संभाजीनगर शहर की आर्थिक अपराध शाखा ने जांच शुरू कर दी है।यह मामला संभाजीनगर के जालना रोड स्थित दाऊदपुरा इलाके की ज़मीन से जुड़ा है, जिसे रेडी रेकनर दरों के अनुसार करोड़ों की कीमत की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि सालार जंग वंशज मीर मजहर अली खान और उनके छह रिश्तेदारों ने ‘हिबानामा’ (गिफ्ट डीड) के तहत यह संपत्ति जावेद रसूल शेख के नाम की है। जबकि शेख से उनका कोई खून का रिश्ता नहीं है, हालांकि शेख ने कहा कि वह परिवार को उन्हें जानते है। इस पर अब सवाल उठ रहे हैं कि आखिर रक्त संबंधी नहीं होने पर भी इतनी कीमती जमीन एक ड्राइवर को क्यों और किस आधार पर गिफ्ट की गई?जांच के घेरे में आए शिवसेना नेता संदीपान भुमरे के के विधायक बेटे विलास भुमरे ने कहा कि जावेद शेख मेरे पिता के ड्राइवर हैं, लेकिन उनके व्यक्तिगत जीवन या लेनदेन से उनका कोई लेना-देना नहीं है।
बताया जा रहा है कि सालार जंग परिवार कभी हैदराबाद राज्य में निजाम के प्रमुख सलाहकार और प्रधानमंत्री रहे हैं और उनकी गिनती आज भी प्रतिष्ठित घरानों में होती है। आर्थिक अपराध शाखा अब यह जानने में जुटी है कि इस हिबानामा के पीछे की मंशा क्या है, क्या यह सचमुच निःस्वार्थ गिफ्ट है या इसके पीछे कोई और वजह है? हालांकि आने वाले दिनों में यह मामला महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा भूचाल ला सकता है।
Tags
#e-News