ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

आरपीएफ़ सासाराम और सुराजे संस्था द्वारा मिल 04 बच्चों का किया गया रेस्क्यू.



ATH NEWS 11:-आज दिनांक 21.07.2025 को  प्रभारी निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सासाराम संजीव कुमार के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार चौधरी, आरक्षी सौरभ कुमार, आरक्षी पंकज कुमार सिंह साथ सुराजे संस्था के अनिल कुमार सिंह (कोऑर्डिनेटर), चंचला देवी, संगीता देवी के द्वारा संयुक्त रूप से सासाराम स्टेशन पर मानव तस्करी की रोकथाम के लिए चेकिंग की जा रही थी , इसी क्रम में गाड़ी संख्या 12987 अप (सियालदह अजमेर एक्सप्रेस) प्लेटफार्म संख्या 2 पर आई। उक्त गाड़ी के सामान्य कोच को चेक करने पर कोच में चार नाबालिक बच्चा डरे सहमें अवस्था में दिखाई दिया। जिसे रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सासाराम पर लाकर उचित काउंसलिंग की गई। पूछने पर उनलोगों ने घर से बिना बताए जयपुर काम करनें जा रहे है बताया। पूछने पर उनलोगों ने जहानाबाद निवासी होना बताया। उपरोक्त को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सासाराम लाकर उचित काउंसलिंग की गई। तदुपरांत  सूचना चाइल्डलाइन रोहतास को दिया गया। ।  उक्त सभी नाबालिक बच्चों को  बाल कल्याण समिति को प्रस्तुत करने हेतु सुरक्षित सुपुर्द किया गया।


Post a Comment

Previous Post Next Post