शाहाबाद ब्यूरो प्रशांत कुमार के साथ रोहतास ब्यूरो अंगद जी पाठक की रिपोर्ट।।
बक्सर / बिहार पुलिस में सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा के दौरान एक बार फिर परीक्षा प्रणाली की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं। रविवार को बक्सर के एमपी हाई स्कूल परीक्षा केंद्र पर नकली परीक्षार्थी पकड़े जाने से हड़कंप मच गया। लखीसराय से आए एक युवक ने पैसे के बदले किसी और की जगह परीक्षा देने की कोशिश की, लेकिन सतर्क वीक्षक की निगाहों से वह नहीं बच सका।
गिरफ्तार युवक की पहचान अरविंद कुमार, पिता धर्मेंद्र साह, ग्राम धीरा (थाना कवइया, लखीसराय) के रूप में हुई है। वह नीरज कुमार नामक असली अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देने आया था। मौके पर जब दस्तावेजों की जांच हुई तो मामला सामने आ गया। इसके बाद केंद्र प्रशासन ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
मोबाइल के साथ बाहर खड़ा था साथी, होटल में ली थी रात गुजारने की जगह पुलिस ने अरविंद के साथ परीक्षा केंद्र के बाहर संदेहास्पद अवस्था में खड़े एक अन्य युवक को भी हिरासत में लिया है, जिसकी पहचान सोनू कुमार, पिता धुरा यादव, ग्राम मखदुमपुर (लखीसराय) के रूप में की गई। पूछताछ में पता चला कि दोनों शनिवार शाम बक्सर पहुंचे थे और एक होटल में रुके थे। परीक्षा के दौरान सोनू बाहर मोबाइल फोन के साथ मौजूद था, जिससे संदेह गहराया।
रैकेट की बू, नगर थाना में एफआईआर, गहन जांच जारी नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक की लिखित शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस को आशंका है कि यह घटना किसी संगठित रैकेट का हिस्सा हो सकती है, जो आर्थिक लेन-देन के माध्यम से फर्जी परीक्षार्थी बैठाता है। इस एंगल से जांच तेज कर दी गई है।
परीक्षार्थियों और अभिभावकों में नाराजगी, पारदर्शिता की मांग घटना की जानकारी मिलते ही परीक्षा केंद्र पर उपस्थित परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों में अफरातफरी मच गई। कई ने खुलकर नाराजगी जाहिर की और परीक्षा में सुरक्षा एवं निगरानी व्यवस्था को और मजबूत करने की मांग की।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यदि जांच में किसी बड़े गिरोह की संलिप्तता सामने आती है, तो पूरे नेटवर्क को बेनकाब कर कठोर कार्रवाई की जाएगी। यह घटना न केवल परीक्षा व्यवस्था को चुनौती देती है, बल्कि मेहनती अभ्यर्थियों के हक को भी चोट पहुंचाती है।