ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

इंद्रपुरी बराज से सोन नदी में युवती ने लगाई छलांग, तलाश जारी।

  





रोहतास ब्यूरो अंगद जी पाठक की रिपोर्ट।।



 इंद्रपुरी/रोहतास:-आज दिनांक 20-07-2025  दिन रविवार को इन्द्रपुरी थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी बराज पर रविवार को बाइक से एक युवक के साथ घूमने आई युवती अचानक इंद्रपुरी बराज के गेट नंबर 15 के समीप सोन नदी में छलांग लगा दी। घटना की सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने बाइक सवार युवक को हिरासत में लेकर थाने पहुंची। प्रशासनिक अधिकारियों को सूचित करते हुए युवती की खोजबीन जारी है। 

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवती रविवार शाम एक युवक के साथ बाइक से इंद्रपुरी बराज पहुंची थी। दोनों के बीच कुछ देर तक कहासुनी भी हुई इस दौरान कोई कुछ समझ पाता, इसके पहले वह नदी में बराज पुल से सीधे कूद गई। 

बताया जाता है कि प्रेम प्रसंग में आई खटास के बाद प्रेमी नीरज शर्मा के सामने ही प्रेमिका सोन बराज के उफनते हुए पानी में कूद गई। युवती संझौली थाना क्षेत्र के खैरहा की रहने वाली है, जो दरिहट अपने बुआ के यहां आए हुई थी। जहां के एक लड़का से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेमी प्रेमिका में पिछले कुछ दिनों से खटास आ गई थी। आज दोनों प्रेमी युगल इंद्रपुरी बराज के पास घूमने के लिए पहुंचे। इसी दौरान घटना घटी। इस संबंध में इंद्रपुरी थानाध्यक्ष माधुरी कुमारी ने बतायी कि घटनास्थल पर युवती के परिजन पहुंच गए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post