मिथिलेश कुमार पाण्डेय व्यूरो चीफ औरंगाबाद।
औरंगाबाद। आज दिनांक 17/07/2025 औरंगाबाद भाजपा के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा वृद्धा पेंशन योजना में वृद्धि एवं 125 युनिट बिजली मुफ्त का जोरदार स्वागत एवं आभार व्यक्त किया है। निम्न वर्ग एवं मध्यम वर्ग के व्यक्तियों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा 125 युनिट बिजली मुफ्त का पूर्व सांसद ने किया स्वागत। वृद्धा एवं विकलांग पेंशन को 400 रुपए से बढ़ाकर 11 सौ रुपए किये जाने पर भी औरंगाबाद भाजपा के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया है। पूर्व सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा लगातार कई निर्णय से जनता को लाभ मिलेगा। इस योजना से एक करोड़ 67 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को सीधे लाभ मिलेगा । इस कल्याणकारी योजनाओं से जनता को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बढ़ा है, जिससे पूर्ण बहुमत से नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन का सरकार बनेगी।