ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

कांडी प्रखंड के लोग मुश्किल की जीवन जीने को है मजबूर, आखिर क्यों? आइए जानते हैं खबर के माध्यम से।

 



गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।


 एटीएच न्यूज़ 11:-  गढ़वा   जिले के कांडी प्रखण्ड क्षेत्र में लगातार तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश से चारो तरफ जलमग्न हो गया है। नदी नाले उफान पर हैं। कोयल व पंडी नदी में बाढ़ है। भंडरिया गाँव स्थित कोयल नदी पर बना भीम बराज के 40 में से 38 गेट खोल दिया गया है। कोयल नदी का जलस्तर काफी बढ़ा होने के कारण बराज के 38 गेट खोलना पड़ा। बराज का एक साथ गेट खोलने के कारण बराज के नीचे के इलाके में बाढ़ आ गयी है।सुंडीपुर में कोयल नदी उफान पर है। इस सम्बंध में गाड़ाखुर्द पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि नीरज सिंह ने बताया कि अगर इसी प्रकार कोयल नदी का जलस्तर बढ़ता रहा तो सुंडीपुर बाजार, स्कूल व बस्ती में बाढ़ का पानी प्रवेश कर जाएगा।


कोयल किनारे के बसे गाँव के लोग आसंकित हैं। उधर पंडी नदी भी भारी उफान पर है। सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल पर यह नदी का पानी पुल के ऊपर से बह रहा है।बाढ़ का पानी मुख्य मंदिर में 05 फिट से अधिक भरा हुआ है। नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। मंदिर के पुजारी प्रवीण पाण्डेय व आदित्य पाठक ने बताया कि सुबह गर्भगृह में कम पानी था। पूजा सम्पन्न हो गया था, लेकिन संध्या पूजा मंदिर में जाकर करना सम्भव नही है। लगातार भारी बारिश से शिवपुर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय तेलियानिजामत के क्लास रूम व परिसर बारिश का पानी भर गया है। उधर सतबहिनी झरना तीर्थ के मुख्य गेट के पास बांकी नदी का पानी गेट से आगे नहर बन्द होने के कारण नहर का पानी लल्लू यादव के घर से होकर सड़क पर  बह रहा है।साथ ही लगातार बारिश से कांडी प्रखण्ड क्षेत्र में 36 घण्टे से बिजली गुल है। एक तो ऊपर से पानी व उसके साथ हीं बिजली भी गुल, कुल मिलाकर कांडी प्रखण्ड के लोग मुश्किल की जीवन जीने को मजबूर हैं। लगातार बारिश से कांडी में मुख्य सड़क पानी से लबालब भरा हुआ है, लोग परेशान हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post