महराजगंज:-थाना भिटौली अंतर्गत धरमपुर चौराहे पर दि 17/7/025को लगभग 7 बजे प्रातः परतावल की तरफ से आ रही शब्जी लदी पिकप के जोरदार टक्कर लगने से एक बाईक चालक की मौत हो गई।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।
प्राप्त खबर के अनुसार प्रातः लगभग 7 बजे भिटौली थाने के नजदीकी धरमपुर चौराहे पर परतावल की तरफ से सब्जी लदी पिकप यूपी 56ए टी 3859 एन एच 730पर फर्राटे भरते हुए तिब्र से आ रही थी। इसी बीच तुलसीपुर की तरफ से एक बाईक यूपी 56एफ6806 सवार सड़क पर आ पहुंचा कि असामयिक पिकप के जोरदार टक्कर से बाईक सवार दुर्घटना का शिकार ही गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। चौराहे की प्रातः कालीन दुर्घटना को देख काफी लोग इकट्ठा हो गए मौके का लाभ लेते हुए पिकप चालक अपनी गाड़ी सहित भाग निकला।चराहे के लोगो द्वारा निकट थाना को सूचना दी गई ।सूचना मिलते ही पुलिस अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंची।घायल व्यक्ति को एंबुलेंस के जरिए इलाज हेतु सीएससी परतावल को भेजा गया,जहा चिकित्सकों ने घायल व्यक्ति को मृत्यु घोषित कर दिया।बाइक चालक घायल मृतक व्यक्ति की पहचान पुजारी शर्मा ग्राम हरपुर मझार नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर के रूप में हुई है।मौत के बाद पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर मर्चरी हाउस भेज दिया है।बाइक को थाने पहुंचाई गई। भिटौली थाने की पुलिस पिकप सहित चालक को गिरफ्तार करने लगी हुई है।
प्रभारी महराजगंज
कैलाश सिंह.