ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

नेशनल हाईवे 139 पर पोला गांव के समीप दो गाड़ी के टक्कर में चार व्यक्ति घायल स्थिति नाजुक किया रेफर।



मिथिलेश कुमार पाण्डेय व्यूरो चीफ औरंगाबाद।


औरंगाबाद। आज दिनांक 18/07/2025 नेशनल हाईवे 139 पर पोला गांव के समीप गुरुवार की रात्रि हरिहरगंज की तरफ से आ रही एक कार ने सड़क किनारे खड़ी ट्रेलर में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में कार में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान पलामू जिला के हरिहरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलौदर गांव निवासी फैजल रज़ा, हारुन अंसारी नसीम आलम और निखिल कुमार के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल कुटुंबा में भर्ती कराया , जहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए, बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया। इधर घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया और सड़क के किनारे खड़ी ट्रेलर और हरिहरगंज बाईपास निर्माण कार्य कर रही शिवालया कंपनी के वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। शिवालया कंपनी में कार्यरत अमित कुमार ने बताया कि आक्रोशित भीड़ ने घटनास्थल से दूर निर्माण कार्य में लगी पोकलेन और हाईवा समेत कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। भीड़ द्वारा पत्थरबाज़ी किये जाने पर वाहन चालक एवं कर्मी जान बचाकर वहां से भाग निकले। कंपनी को दो लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है। 


 शिवालया कंपनी की लापरवाही से लोगों में था आक्रोश----------

शिवालया कंपनी नेशनल हाईवे 98 पर बिहार-झारखंड के अंतर्राज्यीय सीमा पर बाईपास निर्माण कार्य कर रही है। यह बाईपास झारखंड के कौआखोह गांव को बिहार के पोला गांव से जोड़ती है। कंपनी निर्माण कार्य में लगे बड़े वाहनों को पोला गांव के समीप नेशनल हाईवे 139 के दोनों तरफ खड़ी कर दे रही थी। इससे राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की संख्या अधिक होने के कारण आए दिन जाम की समस्या उत्पन्न हो रही थी। इसके चलते दुर्घटना की संभावना भी अधिक हो गई थी। जिसके चलते स्थानीय लोगों ने आक्रोश जताया था, लेकिन ग्रामीणों की मांगों पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई। गुरुवार की रात्रि दुर्घटना में घायल लोगों को देखकर स्थानीय व्यक्तियों का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया और उन्होंने निर्माण कार्य कर रही कंपनी के वाहनों पर अपनी गुस्सा निकाली।

Post a Comment

Previous Post Next Post