थाना लालगंज से RJ चौधरी की रिपोर्ट.
ATH NEWS 11 GROUP LALGANJ :-कुदरहा ब्लॉक के शंकरपुर विद्युत उपकेंद्र पर गुरुवार को उस समय हंगामे की स्थिति उत्पन्न हो गई जब जिभियांव गांव के सैकड़ों ग्रामीण, लंबे समय से खराब पड़े ट्रांसफार्मर को बदलवाने की मांग को लेकर प्रदर्शन करने पहुंचे।
जानकारी के अनुसार, जिभियांव गांव में बीते दस दिनों से 25 केवी का ट्रांसफार्मर खराब पड़ा है, जिससे भीषण गर्मी में ग्रामीणों को भारी बिजली संकट का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने कई बार 1912 पर शिकायत दर्ज कराई, लेकिन न तो ट्रांसफार्मर बदला गया और न ही किसी अधिकारी ने मौके की सुध ली।
आक्रोशित ग्रामीण जब शंकरपुर उपकेंद्र पहुंचे, तो जे मनीष सिंह वहां मौजूद नहीं थे। कई बार फोन करने के बावजूद उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की। अंततः उपकेंद्र पर मौजूद स्टेशन सर्विस ऑफिसर (एसएसओ) के फोन से जब जे मनीष सिंह से संपर्क कराया गया, तो उन्होंने फोन पर ही ग्रामीणों को जेल भेजने की धमकी दी।
ग्रामीणों का आरोप है कि जे ने फोन पर मौजूद महिलाओं को अपशब्द कहे और प्रदर्शन कर रहे लोगों को "नौटंकीबाज़" बताया। इतना ही नहीं, जे ने तत्काल 112 पर कॉल कर पुलिस भेजने की धमकी भी दी, जो उन्होंने अमल में लाई।
मौके पर गायघाट चौकी इंचार्ज राममणि उपाध्याय दल-बल के साथ पहुंचे, लेकिन जे मनीष सिंह खुद उपकेंद्र पर नहीं आए। चौकी इंचार्ज ने ग्रामीणों से बात की और आश्वासन दिया कि शनिवार दोपहर तक ट्रांसफार्मर लगा दिया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अगर तय समय पर कार्य नहीं हुआ, तो पुलिस जे की मांग पर दोबारा मौके पर नहीं जाएगी।
इस पूरी घटना के बाद ग्रामीणों में जे मनीष सिंह के खिलाफ भारी आक्रोश है। उन्होंने जेई पर अमर्यादित भाषा, महिलाओं से बदसलूकी और सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों ने चेताया है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आंदोलन को और उग्र करेंगे।
