ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

"छात्रों की प्रतिभा का सम्मान: डी० ए० वी० पब्लिक स्कूल में अलंकरण समारोह कर हुआ आयोजन"




ATH NEWS 11:-डी० ए० वी० पब्लिक स्कूल, सासाराम में 18 जुलाई 2025 को अलंकरण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मदन राय, जिला शिक्षा पदाधिकारी, शशिकान्त झा, क्षेत्रीय निदेशक, वी० आनंद कुमार एवं रामाशीश राय, क्षेत्रीय उपनिदेशक उपस्थित थे।



कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और डी० ए० वी० गान के साथ हुई। इस अवसर पर छात्र परिषद अध्यक्ष के रूप में प्रणव कुमार और अनन्या सिन्हा का चयन किया गया, जिन्हें मुख्य अतिथियों ने बैज लगाकर सम्मानित किया।



सफलता की कहानियां:....


आईआईटी एडवांस में सफल:- रतन पाठक, खुशी गुप्ता और अक्षय कुमार ने अपनी मेहनत और लगन से इस परीक्षा में सफलता प्राप्त की।

नीट में सफल:- स्नेहा सिन्हा, चंचल प्रिया, आयुषी कुमारी और ईशीता मिथुन ने अपने सपनों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत की और इस परीक्षा में सफलता प्राप्त की।

दसवीं परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन:- श्रेयांशी शाण्डल्य, आर्यन राज और मिशाब अकबर ने अपनी कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया।

बारहवीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन:- चंचल प्रिया, नेहाल कुमार और अलिशा जयसवाल ने अपनी कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने भविष्य के लिए एक मजबूत आधार तैयार किया।



नए प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन:-


कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर में नए बॉस्केटबॉल मैदान, छात्र सदन और प्रशासनिक भवन के शिलापट्ट का उद्घाटन भी किया गया। क्षेत्रीय निदेशक शशिकान्त झा ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चों में छिपी प्रतिभा को निखारते हैं।


आभार और शुभकामनाएं:-


प्राचार्य डॉ० बीरेन्द्र कुमार ने मुख्य अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया और विद्यालय परिवार को इस सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने सभी सफल छात्रों को उनके आगामी जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं। धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती रानी विक्टोरिया द्वारा किया गया और "शांति पाठ" के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Post a Comment

Previous Post Next Post