गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी थाना परिसर में दिनांक 18/07/2025 को अंचल अधिकारी कांडी के अध्यक्षता में थाना दिवस का पुनः आयोजन किया गया l उक्त आयोजन जमीन विवादित से संबंधित मामला का जनप्रतिनिधियों के सहयोग से निपटारा किया गया । आज के थाना दिवस में कुल 8 मामला को देखा गया जिसमें 5 मामला भूमि नापी से संबंधित होने के कारण नापी की तिथि अंचल से निर्गत किया गया है l जबकि दो मामला में जमीन के अधिकार एवं अनाधिकार से संबंधित होने के कारण उन्हें सक्षम न्यायालय जाने हेतु निर्देशित किया गया । आयोजन के समय सड़क सुरक्षा , साइबर फ्रॉड एवं बाल विवाह से संबंधित जागरूकता अभियान भी चलाया गया । वहीं आपको बता दें कि इस प्रकार से थाना दिवस के अवसर पर क्षेत्र के हर छोटी - छोटी समस्याओं से लोग आपस में लड़ते झगड़ते हैं जिससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है जिसको देखते हुए थाना परिसर में थाना दिवस के रूप में दोनों पक्षों को बुलाकर आपस में सोलह समझौता कराया जाता है, जिससे लोगों में काफी सुधार होता है।
