मिथिलेश कुमार पाण्डेय व्यूरो चीफ औरंगाबाद।
औरंगाबाद। आज दिनांक 28/07/2025 नेशनल हाईवे 139 पर अम्बा के समीप हरदता गांव में बाइक के सामने अचानक नीलगाय के आने से बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। इस घटना में बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। यह घटना सोमवार की शाम साढ़े चार बजे की है। घायल लोगों की पहचान डेहरी ऑन सोन निवासी तेजू हसन के 35 वर्षीय पुत्र मेहंदी हसन, बक्सर जिले के तारनपुर भटकंडा गांव निवास मजीर आलम के 18 वर्षीय पुत्र चांद आलम तथा अकरामुद्दीन शाह के 24 वर्षीय पुत्र जमालु शाह के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने डायल 112 को फोन कर घटना की सूचना दी। सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल कुटुंबा ले गई। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करने के बाद चांद आलम और मेहंदी हसन गंभीरता को देखते हुए को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया गया। वहीं जमालु शाह का इलाज रेफरल अस्पताल कुटुंबा में चल रहा है। डॉक्टर उसकी हालत खतरे से बाहर बता रहे हैं।
