ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

डेहरी आरपीएफ, जीआरपी एवं स्थानीय थाना की संयुक्त टीम ने 16.6 लीटर देसी शराब के साथ शराब तस्करों को किया गिरफ्तार।




ATH NEWS 11:-शनिवार  19 जुलाई 2025 को  निरीक्षक प्रभारी,रेसुब डेहरी ऑन सोन रामविलास राम के नेतृत्व में  उप निरीक्षक कुमार गौरव,  सहायक उप निरीक्षक सरोज कुमार, आरक्षी अभिमन्यु सिंह सभी रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डेहरी ऑन सोन, अपराध आसूचना शाखा गया के निरीक्षक चंदन कुमार ,आरक्षी दीपक कुमार ओझा तथा स्थानीय थाना डालमियानगर के पुलिस अवर निरीक्षक मिथलेश कुमार सिंह साथ आरक्षी 1234 अशोक कुमार यादव सभी रेलवे स्टेशन डेहरी ऑन सोन में गश्त द्वारा अपराधी गतिविधि निगरानी के दौरान प्लेटफार्म संख्या 02/03 के पूर्वी छोर पर  दो व्यक्तियों  मनोज कुमार सिंह, उम्र 35 वर्ष, पिता  दीपनारायण सिंह, ग्राम धरहरा वार्ड नंबर 13, थाना दरीहट, जिला रोहतास (बिहार)  एवम (2) सनोज चौधरी, उम्र 45 वर्ष, पिता शाखीचंद्र चौधरी, ग्राम भरकुरिया, थाना दरिहट, जिला रोहतास (बिहार) को अपने शरीर में लपेटे एवं झोला में कुल 16.6 लीटर ब्लू लाइम देसी मसाला शराब के साथ पकड़ा गया । जहां मौके पर सभी आवश्यक  कार्रवाई कर सभी अवैध शराब को विधिवत जप्त किया गया । जप्त देशी शराब की अनुमानित कीमत 6225 रुपए है। इस संबंध में डेहरी रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी इंस्पेक्टर राम विलास राम ने बताया कि  अग्रिम कानूनी कार्रवाई वास्ते स्थानीय थाना डालमियानगर को उपरोक्त गिरफ्तार दोनों  अभियुक्तों तथा  जप्त शराब कागजात के साथ सुपुर्द किया गया। जहां दोनों अभियुक्तों के खिलाफ मद्यनिषेध से संबंधित धाराओं में कांड दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post