ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

बक्सर के बने नए सदर SDPO गौरव पान्डेय.



रोहतास ब्यूरो अंगद जी पाठक की रिपोर्ट।।


बक्सर :-आज दिनांक 19-07-2025 दिन शनिवार आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच प्रशासनिक स्तर पर बड़े पैमाने पर फेरबदल जारी है। चुनाव के मद्देनजर विधि-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने और कार्यों में तेजी लाने के उद्देश्य से बिहार सरकार ने शुक्रवार को पुलिस महकमे में एक बार फिर बड़े स्तर पर पुलिस उपाधीक्षक का तबादला किया गया है। गृह विभाग (पुलिस शाखा) द्वारा जारी आदेश के तहत राज्य के 40 पुलिस उपाधीक्षकों (डीएसपी) का तबादला कर दिया गया है।


ताजा तबादला सूची में बरौनी रेल पुलिस के डीएसपी गौरव पांडेय को जिले में सदर अनुमंडल में एसडीपीओ का कमान सौंपा गया है। गौरव पांडेय जल्द ही बक्सर में कार्यभार संभालेंगे। वे वर्तमान में बरौनी रेल पुलिस में बतौर डीएसपी पदस्थापित थे, जहां उन्होंने रेल परिसरों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई अहम कदम उठाए और सफलता पाई। गौरव पांडेय मूलतः सुल्तानपुर यूपी के रहने वाले है।


गौरव पांडेय को कमान मिलने पर स्थानीय प्रशासन और पुलिस महकमे को उम्मीद है कि उनकी कार्यशैली से जिले में अपराध नियंत्रण और विधि-व्यवस्था बेहतर होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post