गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड के कांडी-बाजार की 4 एकड़ 84 डिसमिल सरकारी भूमि से वर्षो बाद भी शासन प्रशासन अतिक्रमण तो नही हटा सकी उसके बदले भू माफियाओं द्वारा प्रतिदिन अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है। बाजार स्थित कर्पूरी चौक पर पुरानी दुकान झोपड़ी तोड़कर पक्का मकान नया निर्माण किया जा रहा है। लम्बाई चौड़ाई बढ़ाकर मकान का निर्माण किया जा रहा है।पुलिस द्वारा निर्माण कार्य को स्थगित करने की हिदायत के बाद भी लूक छिप कर रात्रि में निर्माण कार्य जारी है।इस तरह बाजार की सरकारी भूमि को अतिक्रमण करने से कब रोक लगेगी। ज्ञात हो कि कभी कांडी बाजार की सरकारी भूमि का रकबा 4. एकड़ 84 डिसमिल हुआ करता था लेकिन वर्तमान में मात्र 78 डिसमिल हीं जमीन सरकार के कागज पर अंकित है। बचे हुए सरकारी भूमि का भी लोगों द्वारा लगातार अतिक्रमण किया जा रहा है।जिस पर सरकार का कोई लगाम नही है।कांडी प्रखण्ड की ग्रामीण जनता ने प्रखण्ड से लेकर जिला तक कांडी बाजार की सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने का गुहार लगाकर थक चुकी है। हालांकि कांडी अंचल की ओर से बाजार से अतिक्रमण हटाने को लेकर कागजी प्रक्रिया शुरू भी किया जाता है लेकिन उसे अमलीजामा नही पहनाया जा सका। जिला मुख्यालय सहित जिला के अन्य प्रखण्डों में अवैध अतिक्रमण हटाने का काम लगभग हर समय चलता है लेकिन कांडी प्रखण्ड में नहीं। वर्तमान अंचलाधिकारी राकेश सहाय ने अतिक्रमण भूमि की मापी कर 59 लोगों को नोटिस भी तामिला कराया गया था।यह प्रक्रिया नोटिस तामील तक हीं रह गया।कांडी की जनता अभी तक यह नही समझ सकी है कि आखिर किसके दबाव में आकर कांडी बाजार से अतिक्रमण नही हट सका इसके पीछे कौन है कांडी की जनता जानना चाहती है। वही कांडी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि अनूप कुमार प्रशासनिक पदाधिकारी से अपील करते हुए कहा कि कांडी बाजार की भूमि को भू माफियाओं से अतिक्रमण मुक्त कराया जाए ताकि कांडी में लगने वाली साप्ताहिक बाजार शुक्रवार के दिन लोगों को पैदल पाव चलना भी मुश्किल साबित होता है घंटों तक वाहनों की जाम लगने के कारण प्रखंड वासियों को काफी परेशानियां की सामना करनी पड़ती है उन्होंने उपायुक्त से भी इस विषय पर पहल करने की अपील किया है।
