ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

नवादा महाविद्यालय में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का जन्मदिन मनाया गया.



नवादा/गया जी: नवादा महाविद्यालय के प्रांगण में 230 गया जी विधान सभा के जनसेवक सह भाजपा वरिष्ठ नेता डॉ. मनीष पंकज मिश्रा द्वारा भारत सरकार के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी का जन्मदिन सादगी और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर केक काटकर और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर राजनाथ सिंह के दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना की गई। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने राजनाथ सिंह के राजनीतिक जीवन और राष्ट्र सेवा को याद करते हुए उनके कार्यों की प्रशंसा की।


मौके पर श्री मनीष पंकज ने कहा की राजनाथ सिंह को भारतीय राजनीति का चाणक्य कहा जाता है। उनके निर्णयों में दूरदर्शिता, संतुलन और राष्ट्रहित की झलक स्पष्ट दिखाई देती है और उनकी सादगी, ईमानदारी और राष्ट्रभक्ति से परिपूर्ण नेता देश के लिए प्रेरणास्रोत हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post