संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।
ATH NEWS 11 GROUP-वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के निर्देशानुसार गया जिले में अपराध नियंत्रण हेतु गया पुलिस द्वारा जिला में कुख्यात अपराधकर्मियों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी हेतु लगातार विशेष छापामरी अभियान चलाया जा रहा है। गया जिला के कुख्यात अपराधकर्मियों में शामिल अपराधी सदाब खान उर्फ लालु खान की गिरफ्तारी हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक, गया के मार्गदर्शन एवं सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, शेरघाटी-01 के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिसमें आमस थानाध्यक्ष, आमस थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी/कर्मी, तकनीकी शाखा के पुलिस पदाधिकारी/कर्मी एवं STF गया के पुलिस पदाधिकारी/कर्मी को शामिल किया गया। उक्त कुख्यात अपराधकर्मी की गिरफ्तारी हेतु गया पुलिस के द्वारा पारंपरिक तथा तकनीकी माध्यमों से आसूचना संकलित कर लगातार छापामारी की जा रही थी। साथ ही उक्त अपराधकर्मी सदाब खान उर्फ लालु खान के उपर 50,000/-रू0 का ईनाम की घोषणा भी कराई गई थी।
इसी क्रम में उक्त विशेष टीम को आसूचना प्राप्त हुई कि जिला के कुख्यात अपराधकर्मियों में शुमार 50,000/-रू० का ईनामी अपराधकर्मी सदाब खान उर्फ लालु खान जो वर्तमान में कई कांडो में फरार चल रहा है वो अभी डेल्हो रोड होते हुए मदनपुर औरंगाबाद जाने वाला है।
उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु विशेष टीम द्वारा मदनपुर औरंगाबाद जाने वाले रास्ते में सघन वाहन जॉच प्रारंभ किया गया तो मोटरसाईकिल सवार दो व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से मोटरसाईकिल सहित पकड़ लिया गया। पकड़ाए दोनों व्यक्तियों का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम 01. सदाब खान उर्फ लालु खान, पि० मोहीउद्दीन खान, सा० पथरा, 02. वजुद्दीन खान, पि० स्व० जैनुलअबीद्दीन खान, सा० जोलबिगहा, दोनो थाना प्रतापपुर, जिला चतरा (झारखंड) बताया। उक्त पकड़ाए दोनों अभियुक्तों का तलाशी लिया गया तो तलाशी के क्रम में सदाब खान उर्फ लालु खान, के पास से 01 देशी पिस्टल, मैगजीन लगा हुआ जिसे अनलोड करने पर उसमें से 06 जिंदा कारतूस, 01 देशी कट्टा जिसे अनलोड करने पर उसमें से 05 जिंदा कारतुस, 01 वाई-फाई डिवाईस एवं 01 एंड्रायड मोबाईल फोन तथा वजुद्दीन खान के पास से एक एंड्रॉयड मोबाईल फोन एवं 01 मोटरसाईकिल बरामद किया गया।बरामद अवैध आर्म्स के संबंध में आमस थाना कांड संख्या-222/25, दिनांक 09/07/2025, धारा- 25 (1-बी) ए/25/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज की गई है। उल्लेखनीय है कि दिनांक 24/07/2024 को शेरघाटी कोर्ट परिसर में कुछ अपराधियों के द्वारा पेशी में आए कैदी फोटो खान को गोली मारने के उद्देश्य से फायरिंग की घटना कारीत की गई, कोर्ट परिसर की सुरक्षा में नियुक्त एवं उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों के द्वारा साहस एवं दृढ़ता का परिचय देते हुए तुरंत ही फायरिंग करने में शामिल 01 अपराधकर्मी को गिरफ्तार एवं 01 विधि विरुद्ध बालक को निरुद्ध किया गया था। जिस संबंध में आमस थाना कांड सं0 233/24, दिनांक 24/07/2024, धारा 111/109 /3(5)/62(2) बी०एन०एस० एवं 25 (1-बी) ए/26/27/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया था, पकड़ाए अभियुक्त सदाब खान उर्फ लालु खान, की संलिप्तता उक्त कांड में पायी गई थी, जो गिरफ्तारी के भय से फरार चल रहा था। उल्लेखनीय है कि पूर्व में इस कांड के 06 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया एवं 01 विधि विरुद्ध बालक को निरुद्ध किया गया।उल्लेखनीय है कि दिनांक-29/10/2024 को चंदौती थाना अन्तर्गत इंग्लिश गांव के निकट कुछ अज्ञात अपराधियों द्वारा एक व्यक्ति को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया है। जिसमें ईलाज के क्रम में उक्त व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी।
इस संबंध में चंदौती थाना कांड संख्या-410/24, दिनांक-29.10.2024, धारा-191 (2)/191(3)/190/115(2)/127(2)/109/117(2)/61(2)/351(2)/352/324 (4) बी0एन0 एस० एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था, पकड़ाए अभियुक्त सदाब खान उर्फ लालु खान, ने इस कांड में अपनी संलिप्तता, स्वीकार की तथा इस घटना को अंजाम दिलाने वाले लोगों के नाम भी बताये।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त सदाब खान उर्फ लालू खान से पूछताछ के दौरान यह जानकारी प्राप्त हुई कि उन्हें फोटो खान की हत्या की सुपारी मिली थी, किंतु इनलोगों ने भूलवश भोलू खान की हत्या कर दी। अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है।
गिरफ्तार कुख्यात अपराधकर्मी का नाम पता।
सदाब खान उर्फ लालु खान, पि० मोहीउद्दीन खान, सा० पथरा,
वजुद्दीन खान,पि ० स्व० जैनुलअबीद्दीन खान, सा० जोलबिगहा, दोनो थाना प्रतापपुर, चतरा (झारखंड)।
बरामदगी :-
देशी पिस्टल-01
देशी कहा-01
मैगजीन-02-
जिंदा कारतुस-11
