ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

पटना स्टेशन से अंर्तराज्यीय मोबाईल एवं सोने कि समाग्री चोरी करने वाले गिरोह के 9 लोग गिरफ्तार ।


संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।




ATHNEWS 11GROUP-दिनांक-13/07/2025 को ऑपरेशन क्लीन एवं ऑपरेशन रेड अंतर्गत रेल परिक्षेत्र में कुल नौ लोगो की गिरफ्तारी हुई है। मूल रूप से मोबाईल चोरी, सोने के समान, लैपटॉप चोरी. चैन स्नैचर, अटैची लिफ्टर, अवैध मादक पदार्थ एवं अन्य अपराधों के रोकथाम हेतु रेलवे स्टेशन पटना जं० पर राजकीय रेल पुलिस एवं रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी क्रम में रेलवे स्टेशन पटना जं० प्लेटफार्म सं०-02/03 के पश्चिमी छोर के पास छः-सात व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था में देखा गया। जो पुलिस बल को देखकर तेजी से भागने लगे। पुलिस बल को संदेह होने पर उक्त सभी व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़ाये सभी व्यक्तियों से पुलिस बल को देखकर भागने के संबंध में पुछ-ताछ करने पर कोई संतोष जनक जवाब नही दिया गया। नाम-पता पुछने पर अपना-अपना नाम क्रमशः (01) मो० ईमरान अंसारी, उम्र 24 वर्ष, पि० स्व० मो० अली असगर, सा०-जेल बेहरा, थाना-वासुदेवपुर, जिला-मुंगेर (02) अर्जुन कुमार, उम्र-19 वर्ष, पि० रंधीर सिंह, सा०-वामपाली, थाना-गजराजगंज, जिला-भोजपुर (आरा) (03) दीपक कुमार, उम्र 22 वर्ष,पि० रामबाबु बिंद, सा०-चुनौत, थाना-हिलसा, जिला-नालंदा (04) चंदन साह, उम्र 25 वर्ष, पि०-जादोलाल साह, सा०-दीवलिया बाजार, थाना-शिकारपुर, जिला-बेतिया (05) रोहित सिंह, उम्र 24 वर्ष, पि० भीम सिंह, सा०-वारसलीगंज, थाना-वारसलीगंज, जिला-नवादा (06) बब्लु मॉझी, उम्र 18 वर्ष, पि०-विजयी माझी, सा०-महुली, थाना-परसा, जिला-पटना (07) सुरज पाहरी, उम्र-25 वर्ष, पि०-अनिल पहरी, सा०-पार गाँव, थाना-करन्दीही, जिला-उतर दिनाजपुर पं० बंगाल बतलाया। जमा तलाशी लिये जाने के क्रम में उक्त सभी अभियुक्तों के पास से चोरी का कुल 07 विभिन्न कम्पनीयों का स्क्रीन टच मोबाईल पाया गया। बरामद सभी मोबाईल के बारे में पुछने पर बताया गया की ट्रेनों में यात्रियों के पास से चोरी किये है।

इस संबंध में रेल थाना पटना जं० कांड सं०-529/25, दिनांक-13/07/25, धारा-303(2)/317(5)/112(2) बी०एन०एस० दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की गई।

ऑपरेशन क्लीन में गिरफ्तार अभियुक्तों का नामः-

(01) मो० ईमरान अंसारी, उम्र 24 वर्ष, पि०-स्व० मो० अली असगर, सा०-जेल बेहरा, थाना-वासुदेवपुर, जिला-मुंगेर

(02) अर्जुन कुमार, उम्र 19 वर्ष, पि० रंधीर सिंह, सा० वामपाली, थाना-गजराजगंज, जिला-भोजपुर (आरा)

(03) दीपक कुमार, उम्र 22 वर्ष, पि० रामबाबु बिंद, सा०-चुनौत, थाना-हिलसा, जिला-नालंदा (04) चंदन साह, उम्र 25 वर्ष, पि०-जादोलाल साह, सा० दीवलिया बजार, थाना-शिकारपुर, जिला-बेतिया।

(05) रोहित सिंह, उम्र 24 वर्ष, पि० भीम सिंह, सा० वारसलीगंज, थाना-वारसलीगंज, जिला-नवादा।

(06) बब्लु माँझी, उम्र 18 वर्ष, पि० विजयी माझी, सा०-महुली, थाना-परसा, जिला-पटना।

(07) सुरज पाहरी, उम्र 25 वर्ष, पि० अनिल पहरी, सा०-पार गाँव, थाना करन्दीही, जिला-उत्तर दिनाजपुर (पं० बंगाल)

ऑपरेशन क्लीन में पकड़ाये सभी अभियुक्तों के विरूद्धः अपराधिक इतिहास 01. रेल थाना पटना जं० कांड सं0-842/23, दिनांक-15/09/23, धारा 414 भा०द०वि० ।

02. रेल थाना पटना जं० कांड सं0-514/24, दिनांक-20/07/24, धारा-303 (2)/3(5) बी०एन०एस० ।

03. रेल थाना पटना जं० कांड सं0-882/24, दिनांक-17/12/24, धारा-303(2)/317(2)/

317(5)/112 बी०एन०एस० ।

बरामद सामान। 07 स्क्रीन टच मोबाईल,कुल अनुमानित राशि लगभग 1,05,000/- रूपये।

Post a Comment

Previous Post Next Post