ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

सब्जी मंडी स्थित मनोज आभूषण कारीगरी दुकान में शटर काटकर लाखों के आभूषण ले उड़े चोर।




बिक्रमगंज-बिक्रमगंज शहर में एक बार फिर स्वर्ण व्यवसायी चोरों के निशाने पर आ गए हैं। सोमवार की रात शहर के सबसे भीड़भाड़ वाले इलाके सासाराम रोड सब्जी मंडी के सामने शिवम मार्केट में स्थित मनोज आभूषण कारीगरी दुकान में अज्ञात चोरों ने बड़ी सेंधमारी की वारदात को अंजाम दिया।चोरों ने दुकान का शटर काटकर भीतर घुसते हुए लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए और मौके से फरार हो गए। बताया कि मंगलवार की अहले सुबह करीब 4:45 बजे के आसपास मकान मालिक घटना की सूचना दूरभाष से दी । सूचना मिलते ही जब दुकान पर पहुंचा,तो टूटा हुआ शटर देख होश उड़ गए। अंदर पहुंचने पर पाया कि पूरा गहनों का स्टॉक गायब है जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी । सूत्रों के हवाले घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि चोरों का सुराग मिल सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post