गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत राणाडीह पंचायत के सोहगाड़ा गांव में एक फरार अभियुक्त के घर पर पुलिस ने सोमवार को इस्तेहार चस्पा की। ज्ञानदीप कुमार, पिता जुगल किशोर उर्फ नवल किशोर के घर पर इस्तेहार चिपकाया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए गढ़वा थाना के एसआई व कांडी थाना के पूर्व थाना प्रभारी गुलशन कुमार गौतम ने बताया कि गढ़वा थाना कांड संख्या 149/23 में ज्ञानदीप कुमार, पिता जुगल किशोर उर्फ नवल किशोर, ग्राम सोहगाड़ा, थाना कांडी, जिला गढ़वा के घर पर विधिवत दो स्थानीय गवाहों के समक्ष इश्तहार तामिला किया गया। उन्होंने बताया कि उक्त अभियुक्त लगातार फरार चल रहा है।माननीय न्यायालय द्वारा जारी किए गए इस्तेहार को आज घर पर चस्पा किया गया है।इस दौरान कांडी थाना के एएसआई मनोज राम भी उपस्थित थे।
