गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखण्ड के संकुल संसाधन केंद्र राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय शिवपुर में रविवार को झारखंड शिक्षा परियोजना रांची के निर्देश अनुसार एक दिवसीय रसोईया- संयोजिका का पुनश्चया प्रशिक्षण रिफ्रेशर ट्रेनिंग आयोजित किया गया।यह ट्रेनिग संकुल साधन सेवी धर्मेन्द्र कुमार दुबे ने दिया। इस प्रशिक्षण में सभी विद्यालयों के रसोइया व संयोजिका शामिल हुए।सभी को पी एम पोषण मध्याह्न भोजन योजना की व्यक्तिगत स्वच्छता, सामुहिक स्वच्छता रसोईघर की स्वच्छता छात्रों की स्वच्छता के साथ साथ भोजन की व्यवस्था, गुणवत्ता, रखरखाव पर विस्तृत जानकारी दी गई l इस प्रशिक्षण में उत्क्रमित मध्य विद्यालय शिवपुर, देवडीह , राणाडीह ,सोहगड़ा अधौरा,प्रावि बहेरा, हरिजन टोला,तेलियानिजामत सहित शिवपुर संकुल के सभी विद्यालयों के रसोईया व संयोजिका शामिल होकर प्रशिक्षण प्राप्त किए l
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मध्याह्न भोजन योजना को अधिक प्रभावी बनाने, भोजन को गुणवत एवं पौष्टिक निर्धारित मेनू के अनुसार बनाने पर जोर दिया गया l
