गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड के कांडी बाजार की 4 एकड़ 84 डिसमिल सरकारी भूमि को जल्द ही बलपूर्वक अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी राकेश सहाय ने बताया कि बाजार की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए अंचल अमीन राजस्व कर्मी को निर्देशित किया गया है कि जल्द ही उक्त भूमि से अवैध कब्जाधारियों को हटाया जाएगा ।साथ ही मुख्य सड़क बाजार से थाना तक व भारतीय , स्टेट बैंक वाले सड़क के दोनों तरफ से अतिक्रमण हटाया जाएगा उन्होंने कहा कि अतिक्रमणकारियों 24 घंटे के अंदर अपना झूगी झोपड़ी और सामान हटा ले नहीं तो उसे ध्वस्त कर अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। बाजार की भूमि रहने के बावजूद भी साप्ताहिक बाजार शुक्रवार को लोग अपना वस्तु को क्रय विक्रय करने के लिए सड़क किनारे बैठकर वस्तु को क्रय विक्रय करने के लिए विवश हैं अंचलाधिकारी द्वारा इस विषय पर पहल किए जाने पर लोगों में खुशियां व्याप्त हो गई है।