सासाराम:- मोहर्रम के मौके पर पारंपरिक रूप से ताजिया व नाल साहब का जुलूस निकाला गया। जुलूस में हजारों की संख्या में अकीदतमंदों ने हिस्सा लिया और या हुसैन के बीच नाल साहब को लेकर शहर भ्रमण किया.
शहर के विभिन्न सड़कों एवं गलियों से होते हुए निकाला गया, जिसमें मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ-साथ कई अन्य लोग भी शामिल हुए।
वहीं, प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ कई जगहों पर अधिकारियों ने खुद मोर्चा संभाल रखा था। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी से निगरानी की जा रही थी।
