थाना लालगंज से RJ चौधरी की रिपोर्ट.
ATHNEWS 11GROUP LALGANJ :कलवारी - महादेवा विधानसभा के कलवारी मंडल के बाबा कौलेश्वरनाथ धाम परिसर में भारतीय जनता पार्टी के जन संघ के संस्थापक डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर बड़े ही धूम धाम से मनाया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष संजय कुमार चौरसिया ने किया व संचालन पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रेम प्रकाश चौधरी ने किया मुख्य वक्त भाजपा जिला मंत्री अमरीश पांडेय ने कहा कि डॉ. मुखर्जी भारतीय राजनीति के ऐसे पुरुष थे जिन्होंने न केवल शिक्षा और राष्ट्र निर्माण में योगदान दिया, बल्कि कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने की नींव भी रखी। उन्होंने यह भी कहा कि डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक दूरदर्शी राजनीतिज्ञ और राष्ट्रनिष्ठ व्यक्तित्व थे, जिनकी विचारधारा आज भी पार्टी के मार्गदर्शन का आधार है।
सुनील अग्रहरि ने कहा कि डॉ. मुखर्जी कश्मीर के पूर्ण विलय के पक्षधर थे और उन्होंने अनुच्छेद-370 के विरोध में सत्याग्रह किया। उन्होंने परमिट व्यवस्था का भी विरोध किया और कश्मीर में गिरफ्तारी के बाद रहस्यमय परिस्थितियों में उनका निधन हो गया।
इस अवसर पर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष गुलाब चंद श्रीवास्तव, विजय श्याम पाण्डेय, लल्लू गिरी, शिव कुमार दूबे, उमा शंकर ओझा, विजय प्रताप सिंह, रमेश पाण्डेय, संतोष सिंह दिनेश चंद्र पांडेय, राजेश श्रीवास्तव, दिवाकर विक्रम सिंह, लालकृष्ण उपाध्याय, रूपनारायण गौड, मनीराम चौधरी, पवन कुमार चौरसिया, सचिन कनौजिया, नागेंद्र चौरसिया, राजेंद्र प्रसाद, राकेश मिश्रा, प्रदीप मिश्रा, लालमन सोनकर सहित अन्य कार्यकर्तागण भी मौजूद रहे
