महराजगंज:-घुघली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा बिरैची में अवैध मजार निर्माण और झाड़-फूंक के जरिए धर्मांतरण की शुरुआत करने का गंभीर आरोप सामने आया है। यह आरोप स्थानीय महंथ बालक दास ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से लगाया है।
महंथ बालक दास का कहना है कि गांव में एक मौलवी, कथित नाम रियाजुद्दीन पुत्र मुस्तफा, द्वारा नया अवैध मजार बनवाया गया है। जहां झाड़-फूंक और ताबीज के नाम पर हिंदू श्रद्धालुओं को नमाज पढ़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उनका आरोप है कि इस स्थान पर धन उगाही भी की जा रही है और अब वहां ताजिया बनाकर मेला लगाने की परंपरा शुरू करने की योजना बनाई जा रही है, जो क्षेत्र की पारंपरिक संस्कृति के विरुद्ध है।
महंथ बालक दास ने प्रशासन से मांग की है कि उक्त मजार को अविलंब तोड़ा जाए और ऐसी गतिविधियों पर रोक लगाई जाए, जो सामाजिक सौहार्द्र को प्रभावित कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि यह सब परंपरा के नाम पर नहीं बल्कि सांप्रदायिकता फैलाने की साजिश है, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
प्रभारी महराजगंज
कैलाश सिंह.
