मिथिलेश कुमार पाण्डेय व्यूरो चीफ औरंगाबाद।
औरंगाबाद। आज दिनांक 01/07/2025 औरंगाबाद जिले के ओबरा थाना में मुहर्रम के मदेनजर शांति समिति के बैठक संपन्न हुआ। बैठक में थानाध्यक्ष नीतीश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी यूनूस सलीम, अंचलाधिकारी हरिहर पाठक अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुआ। बैठक में बड़े संख्या में जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए थे। दोनों समुदाय से गणमान्य व्यक्ति व्यक्ति मुहर्रम को शांति पुर्वक संपन्न कराने के एवं भाई चारे पूर्वक त्योहार मनाने के लिए एकमत थे। बैठक में उपस्थित प्रतिनिधि एवं गणमान्य व्यक्ति मोहम्मद नसीम बेल पंचायत मुखिया,कारा पंचायत मुखिया प्रतिनिधि सफी अहमद, ओबरा मुखिया प्रतिनिधि पुष्कर अग्रवाल, कारा पंचायत समिति सदस्य मोहम्मद सलीम, ओबरा पंचायत समिति सदस्य रंजीत भगत,भभनडीहा पंचायत समिति सदस्य गुलाम सरवर वैगरह मौजूद थे। थानाध्यक्ष नीतीश कुमार, अंचलाधिकारी हरिहर पाठक, प्रखंड विकास पदाधिकारी युनूस सलीम बैठक में मुहर्रम को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के व्यक्तियों को अपने अपने तरीके से समझायें और लोगों समय से शांतिपूर्ण त्योहार मनाने के लिए बोलें।
