ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

शेरशाह मकबरा के तालाब में लाखों की मछली मरी-कैसे?




सासाराम रोहतास:- नगर थाना क्षेत्र में स्थित ऐतिहासिक शेरशाह सूरी के मकबरा के परिसर के तालाब में लाखों रुपए की मछलियां अचानक मर गई हैं। मछलियों के मरने से आसपास दुर्गंध भी फैल रहा है। बताया जाता है कि  पहले भी इस मकबरा के तालाब की मछलियां मर चुकी है। तालाब में मछली पालन का टेंडर लेने वाले संवेदक का कहना है कि उन्हें शक है कि किसी ने तालाब में जहर डाल दिया है। जिस कारण उनकी तमाम मछलियां मर गई है।  मकबरा परिसर में स्थित तालाब में तमाम मछली मर कर उपला गई है। मछली पालन करने वाले मछुआरे का कहना है कि उन्होंने 35 लाख रुपए में इस तालाब का टेंडर लिया है। जिसमें 18 से 20 लाख रुपए की मछली मर गई है। ऐसे में उन्हें भारी नुकसान पहुंचा है।  आर्कियोलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया के द्वारा प्रत्येक वर्ष इसका टेंडर निकाला जाता है।


संवेदक का यह भी कहना है कि इस तालाब में नहर के माध्यम से पानी सप्लाई की जाती थी। तथा दूसरे तरफ से पानी की निकासी होती थी। ऐसे में हमेशा मकबरा परिसर के तालाब में ताजा पानी आ जाती थी और गंदा पानी बाहर निकल जाती थी। लेकिन पिछले कई वर्षों से नहर द्वारा पानी का इनलेट तथा आउटलेट दोनों बंद है। ऐसे में मकबरा तालाब में काफी गंदगी होने के कारण भी मछलियां मर सकती हैं। चुकी साफ पानी आने तथा गंदे पानी निकालने का जो सिस्टम था, वह फिलहाल बंद है।

Post a Comment

Previous Post Next Post