ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

गुरु पूर्णिमा पर श्रावणी मेला का ध्वजारोहण कर हुआ शुभारंभ.




सासाराम:- गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर सासाराम स्थित प्रसिद्ध जय मां ताराचंडी धाम में श्रावणी मेला  का  शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर आशुतोष रंजन (अनुमंडल पदाधिकारी, सासाराम) एवं जय मां ताराचंडी कमेटी के संरक्षक जवाहर प्रसाद, रवि रंजन सिंह तथा महामंत्री महेंद्रप्रसाद साहू व कोषाध्यक्ष मुना सोनिया ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण कर मेले की शुरुआत की।



मंदिर परिसर के मुख्य द्वार पर फीता काटकर मेले का विधिवत उद्घाटन किया गया। श्रावणी मेला इस वर्ष 11 जुलाई से 9 अगस्त 2025 तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें देशभर से श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना है।


इस शुभ अवसर पर  मंत्री कमलेश महतो, सरदार मानिक सिंह, राजेंद्र चौधरी, अजय मिश्रा, सुशील सोनी, राम एकबाल सिंह, बलजीत सिंह, अशोक सिंह, परशुराम सिंह, वैभव, राम रतन राम (पेंटर), भोला मेहता, जितेंद्र तिवारी, उपेंद्र, मनीष कास्यकार, अजय सिंह, लल्ली सिंह सहित अनेक गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।



समारोह में भक्तिमय वातावरण के बीच मां ताराचंडी के जयकारों से पूरा परिसर गुंजायमान हो उठा। श्रावणी मेले के सफल आयोजन हेतु प्रशासन एवं कमेटी द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post