ATH EXPRESS NEWS DAINIK PAPER :-गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर विद्या निकेतन विद्यालय में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्रों ने अपने शिक्षकों के प्रति श्रद्धा व्यक्त करते हुए विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य प्रियेश कुमार के उद्घाटन भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने गुरु की महिमा और भारतीय संस्कृति में उनके स्थान को विस्तार से बताया।
शिक्षकों ने छात्रों को गुरु के बताए मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि “गुरु ही हमारे जीवन के सच्चे मार्गदर्शक होते हैं, जो अज्ञान रूपी अंधकार को मिटाकर हमें उजाले की ओर ले जाते हैं।”
छात्रों ने भजन, कविता पाठ, नृत्य और नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से गुरु की महत्ता को रेखांकित किया। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहा 'गुरु-वंदना', जिसमें छात्रों ने मंच पर शिक्षकों के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया। शिक्षकों को पुष्प, कार्ड और धन्यवाद पत्र भेंट किए गए।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और प्रसाद वितरण के साथ हुआ। इस आयोजन ने छात्र-शिक्षक संबंधों को और भी प्रगाढ़ किया।
