ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

बीडीओ व बीपीओ के आदेश को भी नहीं मान रहे पंचायत सचिव व रोजगार सेवक , स्थानांतरित पंचायत में नहीं दे रहे योगदान .



विश्रामपुर थाना से श्रवण कुमार रवि रिपोर्ट .




   विश्रामपुर, पलामू :- विश्रामपुर प्रखंड क्षेत्र के पंचायतों में पदस्थापित रोजगार सेवक स्थानांतरित पंचायतों में योगदान नहीं दे रहे हैं।     

  

 

पंचायत क्षेत्र में संचालित मनरेगा की योजनाएं प्रभावित हो रही है। योजनाएं को लेकर निकाली गई एमआर का समय अवधी पूर्ण हो चुका है। रोजगार सेवक व पंचायत सचिव की लापरवाही से एमआर शुन्य होने की स्थिति बन गई है।  कुछ आवास योजना में एमआर शून्य हो चुका है। जो अत्यन्त ही खेदजनक है। इस संबंध में भंडार पंचायत क्षेत्र के आशीष कुमार पांडेय,  सुशील पांडेय, विजय तिवारी आदि लोगों ने पलामू उपविकास आयुक्त, विश्रामपुर बीडीओ व बीपीओ को आवेदन देकर समस्याओं से अवगत कराया है।  

विदित हो कि 23 जून को विकास पदाधिकारी राजीव सिंह के द्वारा प्रखंड के सभी पंचायतों में पदस्थापित पंचायत सेवक व रोजगार सेवकों को एक पंचायत से दूसरे पंचायत में स्थानांतरण कर दिया गया है। साथ हीं एक सप्ताह के भीतर आवंटित पंचायत में योगदान देने का आदेश दिया गया था। बावजूद 15 दिन बीत जाने के बाद भी स्थानांतरित किए गए रोजगार सेवकों ने आंवटित किए गए पंचायतों में अपना योगदान नहीं दिया है। जिससे विभागीय आदेश का उल्लघंन हो रहा है और संबंधित पंचायत के मनरेगा योजना कार्य के क्रियान्वयन पर भी असर पड़ रहा है। विभागीय आदेश का पत्र संबंधित पंचायत के मुखिया एवं पंचायत सचिव, सहायक अभियंता और उपविकास आयुक्त को भी प्रेषित कर दिया गया है।  पंचायत सचिव व रोजगार सेवकों के द्वारा स्थानांतरित पंचायत में योगदान नहीं देना उनकी लापरवाही का परिचायक है।

Post a Comment

Previous Post Next Post