ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

मुहर्रम पहलाम के साथ शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में कांडी, खबरिया,सड़की,नैना बार,व पखनाहा हुआ सम्पन्न.

 



गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।


 एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी  प्रखण्ड क्षेत्र में रविवार को मातम का पर्व मुहर्रम पहलाम के साथ शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। कांडी, ढबरिया, सड़की,नैनाबार  व पखनाहा से आए मुहर्रम जुलूस का मिलान कांडी प्रखण्ड मुख्यालय में हुआ। मुहर्रम पर्व के अवसर पर प्रखण्ड मुख्यालय स्थित राजकीय कृत जमा दो उच्च विद्यालय के खेल मैदान में एक  कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।


जहां मुख्य अतिथि के रूप में विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रत्याशी सह युवा समाजसेवी विकास दुबे थे। जबकि विशिष्ट अतिथि जिला पार्षद प्रतिनिधि दिनेश कुमार, कांडी मुखिया विजय राम, कृषक मित्र संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष इमामुद्दीन खान, युवा समाजसेवी सह सदर बाबू खान व पतरिया मुखिया प्रतिनिधि मनोज कुमार थे। खेल मैदान में इस्लामिया मुहर्रम कमिटि अधौरा के खिलाड़ी एक  से बढ़ कर कई हैरतअंगेज  करतब दिखाया गया, जिसमें लाठी व तलवार चलाना, शरीर मे नीडल चुभाना, शरीर पर बाइक चढ़ाना सहित विभिन्न प्रकार के खेलों का प्रदर्शन किया गया।

वहीं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रथम सड़की, द्वितीय कांडी व तृतीय कमिटी ढबरिया की कमिटी को कांडी पंचायत समिति सदस्या ममता देवी के सौजन्य से शील्ड  प्रदान किया गया ।  मुख्य अतिथि विकास दुबे व विशिष्ट अतिथियों द्वारा शील्ड प्रदान किया गया। अच्छी बात तो यह है कि पंचायत समिति सदस्य ममता देवी के द्वारा प्रत्येक वर्ष उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली कमिटी को शील्ड प्रदान किया जाता है। मुहर्रम पर्व के अवसर पर दंडाधिकारी के रूप में मौजूद कांडी अंचलाधिकारी राकेश सहाय ने प्रखण्ड क्षेत्र के सभी कर्बला पर पहुंचकर जायजा लिया।

जबकि इस अवसर पर जगह-जगह कांडी पुलिस बल तैनात थी, जिससे कोई अप्रिय घटना न घटे व क्षेत्र में शांति कायम रहे। कांडी थाना प्रभारी अविनाश राज से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मुहर्रम का पर्व शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। कोई अनहोनी की सूचना प्राप्त नहीं हुई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post